राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार का ओर से जारी गाइडलाइन को गंभीरता से लें और इसकी पालना करें. उन्होंने बताया कि राजसमंद जिले में इस महामारी को देखते हुए 144 की धारा लगा दी गई है.
वहीं जिलें में के अस्पतालों में 300 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. जिस में 100 बेड अनंता हॉस्पिटल में, 100 बैड नाथद्वारा हॉस्पिटल में और 100 बेड आर के हॉस्पिटल में रहेंगे. कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले भर में ठेला रेस्टोरेंट इनके अलावा भी जो दुकानें हैं उन्हें कि 31 तारीख तक बंद रहेंगे. वहीं ऐतिहासिक तौर पर जो बहुत जरूरी दुकानें हैं, उन्हें छोड़कर सब को बंद करवया जा रहा है.
ये पढ़ेंः भीलवाड़ाः रेलवे और बस स्टेशन पर कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी तेज
साथ ही कलेक्टर ने बताया कि कुंभलगढ़ की सभी होटलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. कलेक्टर ने सरपंच से लेकर आम आदमी तक अपील की कि, जो भी बाहर से व्यक्ति आ रहा है, उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें. जिसके बाद जिला प्रशासन उसकी जांच कर सके सभी लोगों को सावधानियां बरतनी की जरूरत है.