राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले के छोटे से गांव (आईडाणा) की रहने वाली सुमन राव ने देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है. सुमन राव ने 2019 मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. लंदन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सुमन राव सेकंड रनरअप रहीं. मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार देर रात को जारी हुआ. 69वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उन्होंने मिस वर्ल्ड एशिया 2019 का ताज अपने नाम किया.
पढ़ं:रॉक एंड लोल-6 में परफॉर्म करने पिंक सिटी पहुंचे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर
प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लंदन में सेकंड रनरअप के साथ ही उन्होंने हिंदुस्तान का नाम पूरे विश्व में रोशन किया. इस प्रतियोगिता में 120 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें जमैका की टोनी एन सिंह मिस वर्ल्ड बनीं. वहीं फ्रांस की ऑफली मेजिनो रनरअप रहीं.