राजसमंद. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तहत नाम वापसी के अंतिम दिन राजसमंद जिले में चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया था. ऐसे में अब राजसमंद, भीम, नाथद्वारा और कुंभलगढ़ विधानसभा सीट पर 32 प्रत्याशी चुनावी रण में डटे हैं. जिले में सर्वाधिक प्रत्याशी भीम में 10 हैं, जबकि नाथद्वारा में सबसे कम 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नाथद्वारा की सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर है, तो दूसरी तरफ भाजपा से महाराणा प्रताप के वंशज और उदयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य विश्वराजसिंह मेवाड़ भी दमखम दिखा रहे हैं.
राजसमंद विधानसभा सीट पर 8 प्रत्याशी :
- दीप्ति किरण माहेश्वरी, भाजपा
- नारायण सिंह भाटी, कांग्रेस
- विनोद सोनवाल, बसपा
- डॉ. घनश्याम मुरड़िया, आम आदमी पार्टी
- मनीष पांडे, आरआरपी
- मनोज कुमावत, निर्दलीय
- दिनेश बडाला, निर्दलीय
- जितेंद्र कुमार खटीक, निर्दलीय
पढ़ें : असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- दोनों दल एक-दूसरे के पूरक
नाथद्वारा विधानसभा सीट पर 5 प्रत्याशी :
- विश्वराज सिंह मेवाड़, भाजपा
- डॉ. सीपी जोशी, कांग्रेस
- बाबूलाल सालवी, बसपा
- मोतीसिंह, निर्दलीय
- जितेन्द्र खटीक, निर्दलीय
भीम विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशी :
- हरीसिंह रावत, भाजपा
- सुदर्शनसिंह रावत, कांग्रेस
- मनोहरसिंह, आप
- हुकमाराम, बसपा
- गोविंदसिंह, एलजेपी
- सुदर्शनसिंह चौहान, निर्दलीय
- हरीसिंह, निर्दलीय
- हरीसिंह, निर्दलीय
- घनश्यामसिंह, निर्दलीय
- दिलीपसिंह सिसोदिया, निर्दलीय
पढ़ें : विधानसभा चुनाव में बागी बिगाड़ सकते हैं सत्ता का समीकरण , बीजेपी में अभी भी डेढ़ दर्जन बागी मैदान में
कुंभलगढ़ विधानसभा में 9 प्रत्याशी :
- सुरेंद्रसिंह राठौड़, भाजपा
- योगेन्द्रसिंह परमार, कांग्रेस
- चमनाराम, बीटीपी
- रामहरी, बीएपी
- नारायण बलाई, बसपा
- नीरजसिंह राणावत, निर्दलीय
- तेजराज कलाल, निर्दलीय
- प्रकाशचन्द्र वैष्णव, निर्दलीय
- अनोपसिंह, निर्दलीय
यहां बागी बना रहे रोचक मुकाबला : नाथद्वारा और भीम विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा देखा जा रहा है, जबकि राजसमंद और कुंभलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के बागी चुनाव परिणाम को बिगाड़ सकते हैं. नाथद्वारा में डॉ. सीपी जोशी और विश्वराज सिंह मेवाड़ के बीच टक्कर है, जबकि भीम में सुदर्शनसिंह रावत और हरिसिंह रावत के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. इसके अलावा राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से दीप्ति माहेश्वरी, कांग्रेस से नारायणसिंह भाटी के वोट में निर्दलीय दिनेश बड़ाला सेंधमारी कर रहे हैं, जबकि कुंभलगढ़ में भाजपा के सुरेंद्रसिंह राठौड़, कांग्रेस के योगेन्द्रसिंह परमार के वोटों में भाजपा के बागी नीरजसिंह राणावत, बीटीपी और बीएपी दल भी सेंधमारी करेंगे. इस तरह नाथद्वारा और भीम सीट पर चुनावी मुकाबला सीधा है, जबकि राजसमंद व कुंभलगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति देखी जा रही है.
चित्तौड़गढ़ जिले में ये बन रहे समीकरण : जिले में दो विधानसभा सीटों पर चुनावी मुकाबला रोचक होने के आसार बन रहे हैं. नाम वापसी के अंतिम समय में कांग्रेस ने बड़ी सादड़ी में बागी को मना लिया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को चित्तौड़गढ़ और कपासन में अपने ही बागियों से मुकाबला करना होगा. पार्टी आलाकमान दोनों ही स्थानों पर बागियों को मनाने में नाकामयाब रहा. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. चित्तौड़गढ़ में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरपत सिंह राजवी को कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के साथ अपनी ही पार्टी के बागी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के साथ दो-दो हाथ करने होंगे. हालांकि, दोनों ही पार्टियों ने एक-एक निर्दलीय को अपने-अपने पक्ष में नाम वापसी के लिए राजी कर लिया, लेकिन अब मुख्य मुकाबला चंद्रभान सिंह आक्या, सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और नरपत सिंह राजवी के बीच होना तय हो गया. इसका सीधा नुकसान भाजपा के राजवी को उठाना पड़ सकता है.
कपासन में चतुष्कोणीय हुआ मुकाबला : कपासन सीट पर कांग्रेस का कोई बागी मैदान में नहीं रहा, लेकिन पार्टी छोड़कर आरएलपी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरे पार्टी के गत चुनावी प्रत्याशी आनंदी राम खटीक कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल बेरवा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन लाल जीनगर को भी अपनी ही पार्टी के बागी राशमी पंचायत समिति के प्रधान दिनेश बुनकर से वोटों की सेंधमारी का खतरा है. इसी प्रकार बड़ी सादड़ी में कांग्रेस अपने बागी पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी को मनाने में कामयाब हुई. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संगठन प्रभारी का फोन आने के बाद चौधरी ने पार्टी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट जगपुरा के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया.
इन सीटों पर सीधा मुकाबला : बड़ी सादड़ी में अब मुख्य तौर पर भाजपा उम्मीदवार गौतम दक और कांग्रेस के जगपुरा के बीच मुकाबला होना तय हो गया. बेगूं में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधूड़ी और भाजपा के डॉ. सुरेश धाकड़ के बीच सीधा मुकाबला होगा. इसी प्रकार निम्बाहेड़ा में भारतीय जनता को पार्टी के उम्मीदवार श्रीचंद कृपलानी और कांग्रेस के उम्मीदवार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मध्य मुकाबला होगा.
भीलवाड़ा जिले में ये हैं स्थिति : भीलवाड़ा शहर विधानसभा से अब भाजपा की ओर से विट्ठल शंकर अवस्थी, कांग्रेस से ओम नारायणीवाल और निर्दलीय अशोक कोठारी मैदान में हैं. मांडलगढ़ सीट पर भाजपा के गोपाल लाल शर्मा व कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच कड़ा मुकाबला है. जहाजपुर सीट पर भाजपा के गोपीचंद मीणा व कांग्रेस की ओर से बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर के बीच मुख्य मुकाबला है. इसी तरह शाहपुरा सीट पर भाजपा के लालाराम बेरवा, कांग्रेस की ओर से नरेंद्र कुमार रेगर और भाजपा से निलंबित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष निर्दलीय कैलाश मेघवाल के बीच त्रिकोणीय संघर्ष होगा.
जिले में माण्डल हॉटसीट बनी : आसींद सीट पर भाजपा के विधायक जब्बर सिंह सांखला, कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, आर.एल.पी से गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. जिले में माण्डल हॉटसीट बनी हुई है, जहां कांग्रेस की ओर से सीएम गहलोत के करीबी प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और भाजपा के उदयलाल भडाणा के बीच रोचक मुकाबला होगा. वहीं, सहाड़ा सीट पर कांग्रेस की ओर से विधायक गायत्री त्रिवेदी के देवर राजेंद्र त्रिवेदी और भाजपा के लादू लाल पितलिया के बीच मुकाबला है. साथ ही आरएलपी के बद्रीलाल जाट भी मुकाबले में हैं.