राजसमंद. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन 4 दिवसीय राजसमंद और सहाड़ा दौरे पर चुनावी प्रचार अभियान का फीडबैक लेंगे. इसी कड़ी में राजसमंद में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली.
पढ़ें : प्रदेश में कानून व्यवस्था पर BJP के तंज पर बोले माकन, कहा...पहले अपने घर में देखें भाजपा
हालांकि, अजय माकन ने अपने दौरे की शुरुआत के साथ ही यह साफ कर दिया कि वह कोई जन सम्मेलन में जनसभा नहीं करेंगे, लेकिन वह कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनमें समन्वय बनाएंगे. राजसमंद उपचुनाव की रणनीति को लेकर माकन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, पूर्व में दावेदारी जता रहे सभी नेताओं की बैठक ली और संगठन के लिए मेहनत कर कांग्रेस को जिताने का मंत्र दिया. राजसमंद चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और पार्टी फिर एक बार जीत का परचम लहराएगी.
पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के सभी मुख्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई है, जिसको प्रभारी अजय माकन संबोधित करेंगे. इस बैठक में मंत्री प्रमोद भाया, अर्जुन बामनिया, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, PCC सदस्य हरि सिंह राठौड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवकी नंदन गुर्जर सहित मुख्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.