ETV Bharat / state

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर BJP के तंज पर बोले माकन, कहा...पहले अपने घर में देखें भाजपा - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन उपचुनाव के रंग में उतर चुके हैं. अजय मकान मंगलवार को दिल्ली से उदयपुर होते हुए सीधे राजसमंद पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राजसमंद की जनता सिर्फ ढाई साल के लिए एक बार उन्हें मौका दें. अगर उन्होंने विकास की गंगा नहीं बनाई, तो अगले चुनाव में फिर से नकार देना. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को सवाल उठाने से पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति देख लेनी चाहिए.

rajsamand bjp news , rajsamand by election 2021
प्रदेश में कानून व्यवस्था पर BJP के तंज पर बोले माकन
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:33 AM IST

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव में प्रचार की रंगत अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी राजसमंद पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रेस वार्ता की. वीडियो से मुखातिब होते हुए अजय माकन ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव में हीरो सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. राजस्थान की जनता गहलोत सरकार की विकास नीतियों पर मुहर लगाएगी. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को सवाल उठाने से पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति देख लेनी चाहिए.

अजय माकन ने कहा कि जनता एक बार मौका दें...

उसके बाद राजस्थान से तुलना करनी चाहिए. प्रदेश में विधायकों की नाराजगी और संयम लोढ़ा के पीठ के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक साथ है और सभी मिलकर काम कर रहे हैं. राजसमंद में विकास के मुद्दे पर अजय माकन ने कहा कि सरकार सभी को बराबर विकास करने का मौका देती है. लेकिन, 20 सालों में कांग्रेस की और बीजेपी की सरकारें रहीं. लेकिन, यहां के विधायकों ने अपने क्षेत्र के लिए कोई बड़ा कार्य नहीं किया. विकास कार्य सरकार से पास करवाना विधायकों में कला होती है.

पढ़ें: उदयपुर पहुंचे अजय माकन, कहा- भाजपा डरा-धमका कर राजनीति कर रही है

राजसमंद में अजय माकन ने यह साफ कर दिया कि वह यहां कोई बड़ी जनसभा या सम्मेलन करने नहीं आएं हैं. वह यहां सिर्फ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें एकजुट करके जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान माकन के साथ में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, देवकीनंदन गुर्जर, सभापति अशोक टांक समेत कई कांग्रेस नेता पदाधिकारी मौजूद रहे.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

rajsamand bjp news , rajsamand by election 2021
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर पहुंचने पर अजय माकन का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मारूती नन्दन हॉटल में स्वागत किया. इस दौरान राजसमंद प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे. शाम 7 बजे कांग्रेस पदाधिकारीयों से राजसमंद में विधानसभा उपचुनाव को लेकर फिडबैक लिया. माकन ने मीडिया से बात करते हुए उपचुनावों में तीनों सीटों पर विजय होने का भरोसा जताते हुए देश व प्रदेश के हालात पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि उनके आने का मकसद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें मोटिवेट करना और समन्वय स्थापित करना है. इसके लिए वे राजसमंद में मीटिंग करेंगे और गुरुवार को सहाड़ा में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

वहीं, केंद्र सरकार पर किसान अंदोलन के बहाने निशाना साधते हुए इसे जनता के समर्थन का अपमान बताया और आने वाले समय पर किसानों की ओर से सरकार को इसका जवाब अपने मत द्वारा जरूर देगी. उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा मोडल व वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तारीफ करते हुए गहलोत सरकार को इसके लिए बधाई दी और इसे पार्टी की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया.

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव में प्रचार की रंगत अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी राजसमंद पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रेस वार्ता की. वीडियो से मुखातिब होते हुए अजय माकन ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव में हीरो सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. राजस्थान की जनता गहलोत सरकार की विकास नीतियों पर मुहर लगाएगी. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को सवाल उठाने से पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति देख लेनी चाहिए.

अजय माकन ने कहा कि जनता एक बार मौका दें...

उसके बाद राजस्थान से तुलना करनी चाहिए. प्रदेश में विधायकों की नाराजगी और संयम लोढ़ा के पीठ के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक साथ है और सभी मिलकर काम कर रहे हैं. राजसमंद में विकास के मुद्दे पर अजय माकन ने कहा कि सरकार सभी को बराबर विकास करने का मौका देती है. लेकिन, 20 सालों में कांग्रेस की और बीजेपी की सरकारें रहीं. लेकिन, यहां के विधायकों ने अपने क्षेत्र के लिए कोई बड़ा कार्य नहीं किया. विकास कार्य सरकार से पास करवाना विधायकों में कला होती है.

पढ़ें: उदयपुर पहुंचे अजय माकन, कहा- भाजपा डरा-धमका कर राजनीति कर रही है

राजसमंद में अजय माकन ने यह साफ कर दिया कि वह यहां कोई बड़ी जनसभा या सम्मेलन करने नहीं आएं हैं. वह यहां सिर्फ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें एकजुट करके जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान माकन के साथ में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, देवकीनंदन गुर्जर, सभापति अशोक टांक समेत कई कांग्रेस नेता पदाधिकारी मौजूद रहे.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

rajsamand bjp news , rajsamand by election 2021
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर पहुंचने पर अजय माकन का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मारूती नन्दन हॉटल में स्वागत किया. इस दौरान राजसमंद प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे. शाम 7 बजे कांग्रेस पदाधिकारीयों से राजसमंद में विधानसभा उपचुनाव को लेकर फिडबैक लिया. माकन ने मीडिया से बात करते हुए उपचुनावों में तीनों सीटों पर विजय होने का भरोसा जताते हुए देश व प्रदेश के हालात पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि उनके आने का मकसद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें मोटिवेट करना और समन्वय स्थापित करना है. इसके लिए वे राजसमंद में मीटिंग करेंगे और गुरुवार को सहाड़ा में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

वहीं, केंद्र सरकार पर किसान अंदोलन के बहाने निशाना साधते हुए इसे जनता के समर्थन का अपमान बताया और आने वाले समय पर किसानों की ओर से सरकार को इसका जवाब अपने मत द्वारा जरूर देगी. उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा मोडल व वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तारीफ करते हुए गहलोत सरकार को इसके लिए बधाई दी और इसे पार्टी की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.