राजसमंद. जिले के नाथद्वारा बस स्टैंड पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बस ने रामदेवरा जा रहे 4 यात्रियों को टक्कर मार दी. जिसमें गंभीर अवस्था में 4 घायलों को तत्काल नाथद्वारा चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां सभी का उपचार जारी है. घायलों में 3 महिलाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जबांज कुत्ते ने तेंदुए से बचाई मालकिन की जान
जानकारी के अनुसार ये सभी यात्री एमपी के रहने वाले हैं. यात्रा के लिए बस में एमपी से रवाना हुए थे और नाथद्वारा पहुंचे थे. जहां श्रीनाथजी मंदिर दर्शन के बाद, वो लोग बस में बैठने के लिए जा रहे थे. जिसके बाद इन्हें रामदेवरा जाना था. लेकिन उसी दौरान पीछे से आ रही बस ने इनको टक्कर मार दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस के तेज रफ्तार में होने के कारण यह हादसा घटित हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज करके बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. घायल सभी लोग मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं. जो श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद रामदेवरा के लिए जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही बस के चपेट में आने से यह घटना घटी.