राजसमंद. जिले के कई इलाकों लोगों में मंगलवार देर रात से ही बारिश का दौर शुरू हुआ, जो पूरी रात लगातार चलता रहा. रुक-रुककर होती रही झमाझम बारिश की वजह से शहरवासियों को जहां एक और गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ तापमान में भी गिरावट आ गई.
बता दें कि मंगलवार देर शाम से ही आसमान में बादल छाए रहे. तेज हवा के साथ शुरू हुई रिमझिम का बारिश का दौर शुरू हुआ. जो देर रात तक झमाझम बारिश में तब्दील हो गया. बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही. बताया जा रहा है कि इस बारिश से फसलों को भी लाभ होगा.
पढ़ें: जेडीए में कार्यरत सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने पकड़ी हड़ताल की राह...जानें पूरा मामला
जाहिर है कि पिछले डेढ़ सप्ताह से राजसमंद में बारिश थमी हुई थी. लेकिन अब हो रही झमाझम बारिश के बाद शहरवासियों को राहत मिली और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. हालांकि अभी तक राजसमंद झील में पानी की आवक शुरू नहीं हुई है.