राजसमंद. जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को राजसमंद के दौरे पर रहे. इस दौरान वे देवगढ़ में आयोजित जन जागरूकता अभियान में सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से डरे नहीं, बल्कि इससे सजग रहे. इसके लिए सरकार की ओर से जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. इसके साथ ही कहा कि राजस्थान इस प्रकार का अभियान चलाने वाला देश का पहला राज्य है.
जिला प्रभारी मंत्री आंजना ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी के साथ ही विकास कार्यों का भी ध्यान रख रही है, जिसमें सभी आमजन और निर्धन वर्ग के लिए कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जिले एवं प्रदेश को अग्रणी स्थान पर लेकर जाएंगे. साथ ही कहा कि सरकार आमजन के कल्याण, समस्या समाधान, सहायता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी.
वहीं, क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे लोगों को महामारी से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को देखते हुए सभी अपना कार्य सावधानियां सजगता से करें. कोरोना वायरस महामारी से डरने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें- राजसमंद: श्रीनाथजी मंदिर में आषाढ़ी तौल, अनाज के बढ़ने और वर्षा सामान्य रहने का अनुमान
उन्होंने कहा कि सरकार इसके साथ-साथ विकास कार्यों पर भी ध्यान दे रहा है. लॉकडाउन के अंतर्गत आमजन को राशन की सामग्री एवं विधायक निधि से आमजन को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है. राशि को जनकल्याण एवं आम लोगों की सहायता के लिए खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने यहां सभी माकूल व्यवस्था एवं प्रबंध किए, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है.
ऑनलाइन विकास कार्यों का उद्घाटन
जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री आंजना एवं विधायक रावत ने नगर पालिका द्वारा विकास के कार्याें का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया गया. वहीं, कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूकता संबंधी लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया. इसके साथ ही डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा कोरोना से जागरूकता का संदेश भी दिया गया.
कोरोना वारियर्स का सम्मान
इस कार्यक्रम में माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन में किए गए सहायता एवं सेवाओं के लिए कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. जिसमें भामाशाह, प्रशासन, समाजसेवी एवं मीडियाकर्मी शामिल थे. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 82 स्टेट ग्रांट के पट्टे का वितरण भी किया गया. इसके साथ ही नेशनल हाईवे दुर्घटना में मृतक मनीष सिंह की पुत्री उर्वशी को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भेंट की गई.
विकास कार्यों के पुस्तिका का विमोचन
वहीं, कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका देवगढ़ के द्वारा किए गए सभी विकास कार्यों की पुस्तक का भी विमोचन किया गया.