राजसमंद. जिले के रेलमगरा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत गवारडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव 2021 मनाया गया. समारोह में स्कूल की पेयजल की समस्या का निदान करने के लिए हिंदुस्तान जिंक की ओर से विद्यालय परिसर में आरओ लगवाने की घोषणा की गई.
पढ़ें: सदन में गूंजा क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले का मामला: CM बोले- कानून बनाने के लिए मैं तैयार हूं
राजसमंद जिले के रेलमगरा ब्लॉक के गवारडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव की शुरूआत सर्वप्रथम मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित से हुई. कार्यक्रम में विद्यालय के बालकों और बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. साथ ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल मिश्रा ने की.
मुख्य अतिथि सरपंच बाबु लाल सोनी, जिंक सीएसआर हेड अभय गौतम और विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदुस्तान जिंक वेदांता समूह के भामाशाह उपस्थित रहे. समारोह में हिंदुस्तान जिंक ने विद्यालय में पेयजल के लिए आरओ लगवाने की घोषणा की गई.
पढ़ें: प्रिंस नरूला ने सॉन्ग रोडीज एंथम किया लॉन्च, हाई बीट्स पर झूमे जयपुराइट्स
कार्यक्रम में गोपाल लाल मंत्री, सुरेश पीयूष , सत्यनारायण मेनारिया ,बोथ मल जाट, मदन लाल जाट, गणपत यादव, राकेश कुमार, बंशीवाल, विधा जैन, रेखा नागोरी, भगवती सोनी, लेहरू लाल कुमावत, रामेश्वर लाल जाट, अनिल खटीक, दया मेनारिया, बद्री लाल जाट, प्यार चंद सालवी और राकेश मेनारिया उपस्थित रहे.