देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ पुलिस की ओर से रविवार को देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के लसानी, ताल, इशरमण्ड, कलालों की आती आदि गांवों में वाहन रैली के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर क्षेत्र वासियों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया.
देवगढ़ कार्यवाहक थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान थाना प्रभारी ने सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन की जानकारी दी गई. वही सोमवार से लग रहे संपूर्ण लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करने की अपील की. हर समय आवश्यक रूप से मास्क लगाकर रखना, बिना आवश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.
पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असरः कोरोना सैंपल देने आए लोगों के लिए नगर परिषद सभापति ने लगवाएं टेंट
देवगढ़ में थाना परिसर से निकली रैली अम्बेडकर सर्कल, तीन बति चौराहा, मारू दरवाजा, सदर बाजार, माणक चौक, सूरज दरवाजा लसानी में मुख्य चौराया, रावला चौक, सदर बाजार, जीनगर मोहल्ला, रेगर मोहल्ला आदि स्थानों से होकर गुजरा.
वही देवगढ़ नगर पालिका के कार्मिकों द्वारा भी एक अभियान चलाकर गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लग्जरी बसों का चालान काटा गया. भीम से सूरत, अहमदाबाद चलने वाली बसों में छमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी. सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. कई यात्रियों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था.