ETV Bharat / state

राजसमंद: प्रदर्शन करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में - Protests in Deogarh

राजसमंद के देवगढ़ में सोमवार को भाजपा के नेता और पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता नगर पालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरें. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों हो हिरासत में ले लिया. हालांकि, समझआइश के बाद सभी को छोड दिया गया.

भाजपा का विरोध प्रदर्शन,  BJP protest, Protests in Deogarh
भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 1:42 AM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ में सोमवार को राजनीतिक पारा गरम रहा. भाजपा के नेता और पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता सड़क पर उतरे सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच गहमागहमी हो गई. इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

ये पढे़ं: जागरूकता ही Corona के खिलाफ लड़ने का सबसे बड़ा हथियार : CM गहलोत

जानकारी के अनुसार देवगढ़ नगर पालिका में कुछ कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने मुद्दे उठाए, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद भाजपा ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया. देवगढ़ कस्बे में राजनीति गहमागहमी बनी रही. प्रशासन ने भी इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन प्रशासन को जानकारी मिली कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले हैं.

ये पढे़ं: प्रदेश के पेयजल परियोजनाओं की अब Mobile App से होगी मॉनिटरिंग

जिसके बाद जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे और जैसे ही भाजपा द्वारा रैली निकाली गए उसी दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद माहौल और गरमा गया और प्रशासन के समझाइश के बाद मामले को शांत किया गया.

नागौर में भाजपा का प्रदर्शन

लॉकडाउन अवधि में बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागौर विधायक मोहन राम चौधरी की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नागौर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बिजली बिलों को माफ करने की मांग की है. इस मौके पर भाजपा के विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि, लॉकडाउन के बाद बिजली कंपनी बिलों में नए टैक्स लगाकर बिल जारी कर रही है. उन्होंने सरकार से बिजली कंपनी को पाबंद कर लॉकडाउन के दौरान 3 माह का बिजली पानी के बिल माफ करने की मांग की हैं.

राजसमंद. जिले के देवगढ़ में सोमवार को राजनीतिक पारा गरम रहा. भाजपा के नेता और पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता सड़क पर उतरे सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच गहमागहमी हो गई. इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

ये पढे़ं: जागरूकता ही Corona के खिलाफ लड़ने का सबसे बड़ा हथियार : CM गहलोत

जानकारी के अनुसार देवगढ़ नगर पालिका में कुछ कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने मुद्दे उठाए, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद भाजपा ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया. देवगढ़ कस्बे में राजनीति गहमागहमी बनी रही. प्रशासन ने भी इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन प्रशासन को जानकारी मिली कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले हैं.

ये पढे़ं: प्रदेश के पेयजल परियोजनाओं की अब Mobile App से होगी मॉनिटरिंग

जिसके बाद जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे और जैसे ही भाजपा द्वारा रैली निकाली गए उसी दौरान पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद माहौल और गरमा गया और प्रशासन के समझाइश के बाद मामले को शांत किया गया.

नागौर में भाजपा का प्रदर्शन

लॉकडाउन अवधि में बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागौर विधायक मोहन राम चौधरी की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नागौर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बिजली बिलों को माफ करने की मांग की है. इस मौके पर भाजपा के विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि, लॉकडाउन के बाद बिजली कंपनी बिलों में नए टैक्स लगाकर बिल जारी कर रही है. उन्होंने सरकार से बिजली कंपनी को पाबंद कर लॉकडाउन के दौरान 3 माह का बिजली पानी के बिल माफ करने की मांग की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.