राजसमंद. जिला पुलिस प्रशासन की ओर से 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को श्री बालकृष्ण स्टेडियम से एक रैली निकाली गई. रैली को स्टेडियम से पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के चौपाटी कांकरोली बस स्टैंड होते हुए जल चक्की पहुंची. हाथों में तख्तियां लिए छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के साथ कदम मिलाकर नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की अपील कर रहे थे.
पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ओेर से सड़क सुरक्षा के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है. जिनमें कई स्कूलों के बच्चे शामिल हुए हैं.
पढ़ें- SMS अस्पताल को उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ऑर्गन ट्रांसप्लांट केंद्र बनाया जाएगा : रघु शर्मा
साथ ही बताया कि इस रैली का मकसद है, वाहन चलाते समय लोग सावधानी से वाहन चलाएं और छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से लें. वहीं रैली जल चक्की से दोबारा रवाना हुई जो कि बालकृष्ण स्टेडियम आकर संपन्न हुई. इस दौरान रैली में ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल हुए है.