राजसमंद. प्रदेश भर में 3 विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आए. जिसको लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार ने अपनी जिम्मेदारी को लेकर जागरूकता दिखाई. जहां कलेक्टर ने राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बाद कांकरोली शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाली. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की रहवासियों से अपील की.
राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार हाल के दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने आवास से ही आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे थे.
कलेक्टर ने फवारा चौक से होते हुए राजनगर के कबूतर चौक नौ चौकी जाने वाले रास्ते से होते हुए मंडा आवरी माता मंदिर और जल चक्की तक पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया और आमजन से कोरोना गाइडलाइन का पालना करने का आग्रह भी किया.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव के नतीजे: ना कांग्रेस जीती ना भाजपा हारी...सहानूभूति की पतवार से नैया पार
दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की ओर से जारी किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत यह फ्लैग मार्च निकाली गई. फवारा चौक से जल चक्की तक फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता घुड़सवार पुलिस कर्मी मौजूद थे.
कोरोना बचाव को लेकर सामाजिक संस्थाएं आई आगे
प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि जहां एक तरफ राज्य सरकार युद्ध स्तर पर इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है, वहीं साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी अब अपने-अपने स्तर पर इस बीमारी में आमजन की मदद करने में जुटे हुए हैं. दरअसल कोरोना की यह दूसरी लहर अभी अपने पीक पर आने वाली है. इसी को ध्यान में रखते हुए ना केवल राज्य सरकार बल्कि कई सामाजिक संस्थाएं भी एक बार फिर से कमर कसते हुए आमजन के बीच पहुंच रहे हैं और 2 गज दूरी मास्क है जरूरी, इसके साथ ही समय-समय पर साबुन से अपने हाथ धोने की सलाह दे रहे है.
पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
बाड़मेर जिले में जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से समस्त थाना क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया. जहां मार्च के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया.