देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ तहसील क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादड़ी में गुरुवार को विधिक सेवा समिति देवगढ़ के तत्वाधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्रह्मानंद शर्मा के सानिध्य में विद्यालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में 50 पौधे लगाए गए.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समारोह की अध्यक्षता मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी देवगढ़ कैलाश सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह कच्छावा रहे. अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए और समस्त शिक्षकों को इनके संरक्षण की शपथ दिलाई. अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि, वृक्ष अंतिम समय तक हमारी सेवा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों और छात्र छात्राओं में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध बन सके. यदि हमें अपने पर्यावरण व जीवन के अस्तित्व को बचाना है तो फिर से जीवन में पशु, पक्षी, वृक्ष व उनके प्रति प्रेम विकसित करना होगा. साथ ही उनका कहना है कि, जीवन की सभी कड़ियां एक श्रृंखला की तरह आपस में जुड़ी है. किसी एक की अवमानना करना इस श्रृंखला को तोड़ना है. अतः हमें स्वयं के संरक्षण के लिए वृक्ष व वनों को संरक्षित करना होगा. वहीं प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह कच्छावा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. जिसके बाद अध्यक्ष मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह चौहान ने बताया कि, पौधारोपण एक पुनीत कार्य है.
पढ़ें: जैसलमेर: भारत-पाक सीमा के आसपास रात्रि प्रवेश और विचरण पर प्रतिबंध
हमारी संस्कृति में जो स्थान विद्या व्रत गंगा व गीता का है. वहीं स्थान वृक्ष का भी है. इस अवसर पर जिन शिक्षकों का जन्म दिवस इस माह में आता है, उन्होंने एक-एक गमला व पौधा लगाया.