राजसमंद. जिला मुख्यालय के समीप बोरज पंचायत स्थित खारंडियां के लोगों ने राजसमंद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को ज्ञापन सौपा. यह ज्ञापन बाईक चोरी के खिलाफ दर्ज प्रकरण में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया है. साथ ही पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज कथित झूठे व आधारहीन मुकदमे से राहत दिलाने की मांग की गई है.
बोरज पंचायत निवासी ग्रामीणों ने एसपी भुवन भूषण यादव से मिलकर अपनी समस्या बताई और ज्ञापन में बताया गया कि खारंडियां निवासी पूर्व सरपंच निर्भय सिंह चौहान की बाइक कुछ दिन पहले फैक्ट्री से चोरी हो गई थी. पुलिस और लोगों ने बाईक की कुछ दिनों तक तलाश की लेकिन बाईक का कही कुछ पता नही चला. वहीं कुछ देर बाद सूचना मिली कि चोरी की गई बाईक बोरज खेड़ा निवासी देवीलाल ने चुराई थी.
पढ़ें: दिल्ली हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल बारी को शहीद का दर्जा देने की मांग, धरने पर बैठे परिजन
पूर्व सरपंच चौहान ने बताया कि उन्होंने राजनगर पुलिस थाने में 31 जनवरी को देवीलाल के खिलाफ बाईक चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने देवीलाल को पकड़कर पूछताछ की और बाइक बरामद कर पुलिस थाने लाई गई.
यह भी पढ़ें: बूंदी में बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 10 से अधिक लोगों की मौत की सूचना; रेस्क्यू जारी
पूर्व सरपंच का आरोप है कि बाइक चोरी के मुकदमे से बचने के लिए आरोपी ने 1 फरवरी को ओंकार सिंह, अर्जुन सिंह और उनके खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया. यह मुकदमा झूठा दर्ज कराया गया था. जिससे राहत दिलाने की मांग एसपी से की गई है.