राजसमंद. पिछले कई दिनों से जिले में लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है. जिसकी वजह से कभी ठंड तो कभी गर्मी का लोगों को एहसास हो रहा है. लगातार बदलते मौसम के मिजाज के कारण शहरवासियों की दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है.
शुक्रवार को राजसमंद में सुबह से ही ठंड का सितम जारी रहा. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट आई है. शुक्रवार को जिले में सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
गुरुवार देर शाम से ही शीतलहर का दौर शुरू हुआ, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. पिछले कई दिनों से मौसम के मिजाज के बदलाव के कारण शहरवासियों को जहां सुबह सर्दी तो वहीं दोपहर होते तक गर्मी का एहसास हो रहा है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में नाथद्वारा नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक आयोजित
सुबह सर्दी का एहसास होने से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना पिछले कई दिनों से करना पड़ रहा है, क्योंकि इस बार भीषण सर्दी के प्रकोप से जिले में तापमान पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह तापमान में इजाफा होगा और लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी.