नाथद्वारा (राजसमंद). खमनोर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार की सुबह पैंथर के हमले से 2 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में जारी है. जानकारी के अनुसार खमनोर के फतेहपुर गांव में पैंथर एक घर के सुने कमरे में घुस गया था.
जब घर का मालिक घर पर पहुंचा तो पैंथर को एक कोने में बैठा पाया. उसने तुरंत बाहर आकर घर के गेट बंद कर दिए. पैंथर की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया. इस दौरान वनकर्मियों और ग्रामीणों में धक्का मुक्की भी हुई. जिसके बाद उदयपुर से वन विभाग की टीम को ट्रेंकुलाइज करने के लिए बुलाया गया.
पढ़ेंः राजसमंद में बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश का दौर शुरू
इसी बीच ट्रेंकुलाइज करने के लिए मौका देख रही वन विभाग की टीम को कुछ समय तक घर के कमरे से पैंथर की हलचल नजर नहीं आई. जिसके बाद वन विभाग की टीम के एक सदस्य ने गेट खोल कर देखना चाहा तो उसी दौरान पैंथर कूदकर जंगल की ओर भागा. पैंथर ने भागने के दौरान रास्ते में आए ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 2 लोग जख्मी हो गए.
पढ़ेंः बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी ने साथ मिलकर बजाई थाली, भारत माता के जयकारे से गूंज उठा पूरा राजसमंद
घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में जारी है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मौके पर पिंजरा लगाने की मांग की. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैंथर भूखा था और शिकार की तलाश में मकान के नजदीक आया होगा. जिसके बाद किसी के डर से मकान में जा छिपा होगा. फिलहाल किसी प्रकार के खतरे की बात नही है पर क्षेत्र में पिंजरा लगाने पर विचार किया जाएगा.