ETV Bharat / state

राजसमंदः श्वान की हिम्मत के आगे हारा पैंथर, जान बचाकर भागा - Rajasthan News

राजसमंद के आमेट उपखंड के समीप कुवांथल मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर परिसर में पैंथर और श्वान के बीच लड़ाई का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें श्वान ने पैंथर को पस्त कर दिया. श्वान की आवाज सुनकर कार्यालय में सो रहे पंप कर्मचारी भी उठ गए, लेकिन इससे पहले ही श्वान के सघर्ष के आगे हार कर पैंथर भाग गया.

Panther and dog clash in Rajsamand, पैंथर और कुत्ते की लड़ाई सीसीटीवी में कैद
श्वान की हिम्मत के आग हार पैंथ
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 6:52 AM IST

राजसमंद. जिले के आमेट उपखंड के समीप कुवांथल मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर परिसर में पैंथर ने श्वान पर हमला कर दिया. श्वान भी बहादुरी के साथ पैंथर से भिड़ गया. दोनों के बीच हुआ संघर्ष वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. श्वान की आवाज सुनकर कार्यालय में सो रहे पंप कर्मचारी भी उठ गए, लेकिन इससे पहले ही श्वान के सघर्ष के आगे हार कर पैंथर भाग गया.

श्वान की हिम्मत के आगे हारा पैंथर

यह भी पढ़ेंः धमाका हुआ, हम कुछ समझ पाते तब तक ऑटो जमीन में समा गयाः चश्मदीद

जानकारी के अनुसार कुंवाथल मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर एक पैंथर ने पंप कार्यालय के बाहर सो रहे श्वान पर हमला किया, लेकिन श्वान हमले से पूर्व ही आहट सुनकर जाग गया और भौंकने लगा. दोनों के बीच संघर्ष हुआ, लेकिन श्वान ने हार नहीं मानी और आखिरकार पैंथर को वहां से भागना पड़ा. इस दौरान आवाज सुनकर पंप कर्मचारी भी उठ गए. श्वान और पैंथर की ये जंग वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

राजसमंद. जिले के आमेट उपखंड के समीप कुवांथल मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर परिसर में पैंथर ने श्वान पर हमला कर दिया. श्वान भी बहादुरी के साथ पैंथर से भिड़ गया. दोनों के बीच हुआ संघर्ष वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. श्वान की आवाज सुनकर कार्यालय में सो रहे पंप कर्मचारी भी उठ गए, लेकिन इससे पहले ही श्वान के सघर्ष के आगे हार कर पैंथर भाग गया.

श्वान की हिम्मत के आगे हारा पैंथर

यह भी पढ़ेंः धमाका हुआ, हम कुछ समझ पाते तब तक ऑटो जमीन में समा गयाः चश्मदीद

जानकारी के अनुसार कुंवाथल मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर एक पैंथर ने पंप कार्यालय के बाहर सो रहे श्वान पर हमला किया, लेकिन श्वान हमले से पूर्व ही आहट सुनकर जाग गया और भौंकने लगा. दोनों के बीच संघर्ष हुआ, लेकिन श्वान ने हार नहीं मानी और आखिरकार पैंथर को वहां से भागना पड़ा. इस दौरान आवाज सुनकर पंप कर्मचारी भी उठ गए. श्वान और पैंथर की ये जंग वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

Last Updated : Jan 24, 2021, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.