राजसमंद. जिले के राजसमंद में शनिवार सुबह नाथद्वारा के नेशनल हाईवे संख्या 8 पर लालबाग चौराहे के पास एक ट्रक ने राह चल रही बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया. महिला को ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल नाथद्वारा के लालबाग चौराहे से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे महिला गिरकर बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया. महिला को गिरा देख एक ऑटोरिक्शा वाले ने वृद्धा को हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. ऑटो वाले की ही सूचना पर नाथद्वारा पुलिस ने नाकाबंदी करवाई.
पढ़ें: प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
हादसे के वक्त महिला के अकेले होने के कारण, पहले तो परिजनों का पता नहीं लग पाया लेकिन काफी मशक्कत के बाद परिजनों की जानकारी मिल पाई. इस पर उन्हें सूचित किया गया. परिजनों ने थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई. फिलहाल ट्रक चालक का पता नहीं लग पाया है. जिस पर नाथद्वारा पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.