राजसमंद. जिले में प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजसमंद शहर से 12, खमनोर इलाके से 11, आमेट से 7 और रेलमगरा में दो करोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा कुंभलगढ़ इलाके में 2 दो मरीज और नाथद्वारा से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है. वहीं पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. अब तक जिले में 1 हजार 555 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिले में 1 हजार 237 लोग सही हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में कोरोना के 293 एक्टिव केस हैं.
राजसमंद जिले में 757 सैंपल लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सतर्कता समिति में उपखंड अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा अन्य दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से प्रकरणों का निस्तारण करें.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाया प्रश्नचिन्ह
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से डॉ. अशोक गुप्ता को बड़ी राहत, बने रहेंगे जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक
जिला कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. सतर्कता समिति में दर्ज कुल 13 प्रकरणों में से 8 प्रकरणों को हाथों-हाथ निस्तारण किया गया है वहीं शेष मामलों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं.