ETV Bharat / state

रावत-राजपूत समाज आमूलचूल परिवर्तन की ओर अग्रसर होगा- नाथू सिंह घाटा

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:31 AM IST

राजसमंद के देवगढ़ में रावत-राजपूत महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त टीकम सिंह चौहान और सहायक चुनाव अधिकारी किशन सिंह सुजावत, श्रवण सिंह गहलोत रातड़िया, हीरा सिंह फुलाद ने निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह चौहान घाटा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा का शपथ ग्रहण समारोह, Swearing-in ceremony of Rajasthan Rawat-Rajput Mahasabha
राजस्थान रावत-राजपूत महासभा का शपथ ग्रहण समारोह

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में राजस्थान रावत-राजपूत महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. यह समारोह बड़ी का बाड़िया में मुख्य चुनाव आयुक्त एडवोकेट टीकम सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत, संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह, सरंक्षक रणजीत सिंह खोडिया, महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी रावत, पूर्व युवा अध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा, डूंगर सिंह कोटड़ा के सानिध्य में आयोजित हुआ.

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त टीकम सिंह चौहान और सहायक चुनाव अधिकारी किशन सिंह सुजावत, श्रवण सिंह गहलोत रातड़िया, हीरा सिंह फुलाद ने निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह चौहान घाटा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जहां महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत ने नाथू सिंह घाटा को स्वर्ण मेडल पहनाकर बैंक रिकॉर्ड सहित अन्य कागजात सौंपकर कार्यभार ग्रहण करवाया.

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह घटाने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में आमूलचूल परिवर्तन के लिए शिक्षा के गुणात्मक विकास के साथ कुरूतियों के निवारण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. समाज की एकता और संगठन के लिए सभी को साथ लेकर प्रगतिशील समाज रचना कर नए प्रतिमान स्थापित किए जाएंगे. प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई ने मार्शल कॉम रावत-राजपूत समाज के आन मान मर्यादा के साथ स्वाभिमान के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति के लिए एकजुट रहने सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने की बात कही. मंच संचालन प्रदेश मीडिया संयोजक जसवंत सिंह मुण्डावर और शिक्षक नेता मोहन सिंह भूरिया खेड़ा ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता लाखन सिंह भीलवाड़ा, बहादुर सिंह भोजपुरा, जिपस डाउसिंह टॉडगढ़, सोहनसिंह कुकड़ा, हीरा सिंह भादसी, दानवीर सिंह भादसी, मारवाड़ प्रधान जीवन सिंह बोरीमदा, पूनम सिंह सेंदड़ा, मोगर सरपंच केलीदेवी, विजय सिंह मियाला, उपमहासभा अध्यक्ष मान सिंह अमदाबाद, देवी सिंह कानावत अजमेर, हजारी सिंह जयपुर, मदन सिंह मोगर, इंस्पेक्टर चैन सिंह टॉडगढ़, घीसू सिंह खींवल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह कंटालिया, प्रभु सिंह ओझियाना, पंसस किशोर सिंह सुराज, देवी सिंह कंटालिया, गोपाल सिंह दीपावास, चंद्रसिंह दिवेर, श्याम सिंह रेलड़ा, सुरेंद्र सिंह कुकड़ा, प्रह्लाद सिंह कालब, पूरण सिंह सारण, राजेन्द्र सिंह मोगर मौजूद थे.

विशाल रैली का आयोजन

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह घाटा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई के बनने पर बड़ी का बाड़िया से भीम तक विशाल रैली निकाली गई. भीम में बदनोर चौराया, तहसील रोड, सदर बाजार, बलाइयों का कुआं, बस स्टैंड, ट्रक स्टैंड, सूजा जी चौक, हॉस्पिटल रोड डाक बंगला होते हुए आशापुरा माता मंदिर पर तक गाजे बाजो सहित विशाल वाहन रैली निकाली गई. रैली पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई.

पढ़ें- SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा

सामूहिक विवाह आयोजन 15 को

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के तत्वावधान में सुजावत वंशज मंडला की ओर सत्तरवां सामूहिक विवाह का आयोजन 15 अप्रैल को घणा बेड़ा माताजी मंदिर परिसर में किया जाएगा. प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई ने बताया कि इस हेतु तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में राजस्थान रावत-राजपूत महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. यह समारोह बड़ी का बाड़िया में मुख्य चुनाव आयुक्त एडवोकेट टीकम सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत, संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह, सरंक्षक रणजीत सिंह खोडिया, महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी रावत, पूर्व युवा अध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा, डूंगर सिंह कोटड़ा के सानिध्य में आयोजित हुआ.

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त टीकम सिंह चौहान और सहायक चुनाव अधिकारी किशन सिंह सुजावत, श्रवण सिंह गहलोत रातड़िया, हीरा सिंह फुलाद ने निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह चौहान घाटा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जहां महासभा प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह सुजावत ने नाथू सिंह घाटा को स्वर्ण मेडल पहनाकर बैंक रिकॉर्ड सहित अन्य कागजात सौंपकर कार्यभार ग्रहण करवाया.

पढ़ें- छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह घटाने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में आमूलचूल परिवर्तन के लिए शिक्षा के गुणात्मक विकास के साथ कुरूतियों के निवारण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. समाज की एकता और संगठन के लिए सभी को साथ लेकर प्रगतिशील समाज रचना कर नए प्रतिमान स्थापित किए जाएंगे. प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई ने मार्शल कॉम रावत-राजपूत समाज के आन मान मर्यादा के साथ स्वाभिमान के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति के लिए एकजुट रहने सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने की बात कही. मंच संचालन प्रदेश मीडिया संयोजक जसवंत सिंह मुण्डावर और शिक्षक नेता मोहन सिंह भूरिया खेड़ा ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता लाखन सिंह भीलवाड़ा, बहादुर सिंह भोजपुरा, जिपस डाउसिंह टॉडगढ़, सोहनसिंह कुकड़ा, हीरा सिंह भादसी, दानवीर सिंह भादसी, मारवाड़ प्रधान जीवन सिंह बोरीमदा, पूनम सिंह सेंदड़ा, मोगर सरपंच केलीदेवी, विजय सिंह मियाला, उपमहासभा अध्यक्ष मान सिंह अमदाबाद, देवी सिंह कानावत अजमेर, हजारी सिंह जयपुर, मदन सिंह मोगर, इंस्पेक्टर चैन सिंह टॉडगढ़, घीसू सिंह खींवल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह कंटालिया, प्रभु सिंह ओझियाना, पंसस किशोर सिंह सुराज, देवी सिंह कंटालिया, गोपाल सिंह दीपावास, चंद्रसिंह दिवेर, श्याम सिंह रेलड़ा, सुरेंद्र सिंह कुकड़ा, प्रह्लाद सिंह कालब, पूरण सिंह सारण, राजेन्द्र सिंह मोगर मौजूद थे.

विशाल रैली का आयोजन

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नाथू सिंह घाटा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई के बनने पर बड़ी का बाड़िया से भीम तक विशाल रैली निकाली गई. भीम में बदनोर चौराया, तहसील रोड, सदर बाजार, बलाइयों का कुआं, बस स्टैंड, ट्रक स्टैंड, सूजा जी चौक, हॉस्पिटल रोड डाक बंगला होते हुए आशापुरा माता मंदिर पर तक गाजे बाजो सहित विशाल वाहन रैली निकाली गई. रैली पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई.

पढ़ें- SPECIAL : जोधपुर की हवा में 1 माइक्रोन के प्रदूषण कणों की मौजूदगी...श्वसन तंत्र के लिए खतरा

सामूहिक विवाह आयोजन 15 को

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के तत्वावधान में सुजावत वंशज मंडला की ओर सत्तरवां सामूहिक विवाह का आयोजन 15 अप्रैल को घणा बेड़ा माताजी मंदिर परिसर में किया जाएगा. प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई ने बताया कि इस हेतु तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.