राजसमंद. जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना के मामले सामने आए. इन सभी को ब्लॉक कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन में रखकर उपचार शुरू कर दिया गया है. इन चारों की ट्रैवल हिस्ट्री और निकट संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैम्पलिंग शुरू कर दी गई है.
बता दें कि आरके जिला चिकित्सालय में भर्ती केलवाड़ा निवासी दो कोरोना पॉजिटिव लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. दोनों को जिला चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ेंः रामगंजमंडी: 56 मजदूरों को दो बसों से कोटा के लिए किया रवाना, स्पेशल ट्रेन से जाएंगे छत्तीसगढ़
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि देवगढ़ के भुरवाड़ा पारड़ी निवासी 24 वर्षीय एक युवक, देवगढ़ सीएचसी पर कार्यरत 35 वर्षीय एक वार्डबॉय और भीम में छापली निवासी 66 वर्षीय एक वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.
जिलें में अब तक 2 हजार 808 सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें से 115 पॉजिटिव, 2 हजार 172 नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 522 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में सोमवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 45, नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से 7, राजसमंद से 36, सीएचसी केलवाड़ा से 37, सीएचसी भीम से 8, देवगढ़ 81, आमेट से 37, रेलमगरा से 18 सैम्पल जांच हेतु उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.
वहीं उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि जो प्रवासी होम आईसोलेशन में हैं. वह क्वॉरेंटाइन नियमों की पूर्ण रूप से पालना करें. वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा.
पढ़ेंः भाजपा सांसद दीया कुमारी के बिजली-पानी बिल माफ की मांग के समर्थन में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह
उपखण्ड अधिकारी ने प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक नवाचार किया है. जिसके तहत उपखण्ड क्षेत्र में होम आइसोलेटेड व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर अगर बाहर घूमता पाया जाता है, तो आस-पास के कोई भी ग्रामीण और नागरिक इसकी सूचना उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दे सकता है.