राजसमंद. नाथद्वारा नगर पालिका में चुनाव 16 नवंबर को होने हैं, लेकिन सबकी निगाहें नाथद्वारा नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 पर टिकी हुई हैं. वार्ड नंबर 17 से जहां एक और भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में है तो वहीं भाजपा के बागी और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष परेश सोनी भी निर्दलीय के रूप में मैदान में है.
हालांकि यहां एक अन्य निर्दलीय भी मैदान में है. लेकिन वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के अलावा पूर्व उपाध्यक्ष के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां एक और भाजपा के बागी सोनी के मैदान में आ जाने से भाजपा के वोटों में सेंधमारी होना तय है. वहीं कांग्रेस के भी कुछ वोटों में इन निर्दलीयों द्वारा सेंधमारी की जा रही है.
बता दें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. ऐसे में वार्ड नंबर 17 का मुकाबला रोचक रूप अख्तियार कर चुका है. नगर के सभी लोगों की निगाहें इस वार पर टिकी है. भाजपा और कांग्रेस के लिए जहां एक-एक वोट का महत्व है. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष की भी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. ऐसे में तीनों ही पक्ष इस वार्ड में भरपूर ताकत झोक रहे हैं. प्रचार में केवल आज का दिन ही शेष रहा है. ऐसे में सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वार्ड के मतदाताओं से अपने लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं.