राजसमंद. राजसमंद बीजेपी की ओर से बीते दिन वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) का आयोजन किया गया. बैठक में बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय बजट 2021-22 को लेकर सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए. साथ ही बजट को सकारात्मक बताते हुए देश का विकास होने की बात कही.
राजसमंद बीजेपी के जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस वर्चुअल बैठक को BJP प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी ने संबोधित किया. दीया ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जो सपना भारत को विश्व गुरु बनाने का है, उसकी तरफ एक कदम है. इस बजट में देश के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पूरे प्रयास किए गए हैं. यह उद्योग, व्यवसाय, शिक्षा, लघु उद्योग, युवाओं, बेरोजगारों के साथ ही रक्षा और भारतमाला प्रोजेक्ट जैसे आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने वाला बजट है.
यह भी पढ़ें: 'जल जीवन मिशन' योजना मोदी जी की है, गहलोत सरकार जनता को बरगला नहीं सकती: राठौड़
बैठक में जिला महामंत्री सुनील जोशी ने बजट पर अभिनंदन प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इस बजट में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा गया है. इस बजट से देश के बुनियादी ढांचे को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी. बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने कहा कि इस बजट पर अभिनंदन प्रस्ताव का समर्थन करता हूं. बजट में देश के साथ ही राजस्थान प्रदेश की जनता को भी बहुत कुछ मिला है, जिससे राज्य की जनता को ऊपर उठने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में गहलोत सरकार ने खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई: कटारिया
जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि देश के लिए एक सच्चा देश भक्त ही सोच सकता है और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सच्चे देश भक्त होने के साथ ही देश को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं. इस वर्चुअल बैठक का संचालन सुनील जोशी ने किया. इस मौके पर जिले भर के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पदाधिकारियों ने ध्वनिमत से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया. इस दौरान कुभंलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक हरि सिंह रावत, बंशी लाल खटीक, विधानसभा उपचुनाव प्रबंधन वीरेन्द्र सिंह चौहान, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जनप्रतिनिधि और आई टी विभाग से गिरिराज काबरा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.