राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने आयुष मंत्री श्रीपद नाइक से मुलाकात की. इस दौरान राजसमंद सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र स्वीकृत करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को घर-घर पहुंचाना चाहिए. वर्तमान परिवेश में जब पूरे विश्व में कोरोना जैसी बीमारी फैल रही है. इसका एकमात्र उपाय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है. इसके अंदर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है.
पढ़ें: सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर से की मुलाकात
बातचीत के दौरान सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय आयुष मंत्री को राजसमंद में होने जा रहे योग मेले के मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण देते हुए आयुष हॉस्पिटल हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया.
संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि मंगलवार को संसद सत्र और दिन चली बैठकों के दौड़ के बाद रात्रि 8 बजे पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के सलाहकार समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री और समिति के सभापति प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव रखते हुए समिति के सदस्य सांसद दीया कुमार ने कहा कि राजसमंद ऐतिहासिक स्थलों की वीरभूमि है.
पढ़ें: पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बनाई जाए राष्ट्रीय नीति- सांसद दीया कुमारी
उन्होंने कहा कि जहां हल्दीघाटी दिवेर और कुंभलगढ़ का विश्व प्रसिद्ध किला है, जो वीरता और बलिदान का चश्मदीद गवाह है. महाराणा प्रताप से जुड़े इन सभी महत्वपूर्ण स्थानों को आपस में संबंध कर प्रताप सर्किट विकसित करना चाहिए.