ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने की कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से टिड्डी प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग - नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात कर कृषि आधारित कामों को मनरेगा से जोड़ने व टिड्डी प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की वकालत की. दीया कुमारी ने राजसमंद को नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन में भी शामिल करने की मांग की.

दीया कुमारी की कृषि मंत्री से मुलाकात  दीया कुमारी की नरेंद्र तोमर से मुलाकात  rajsamand news  rajasthan news  diya kumari meets agriculture minister  diya kumari meets narendra tomar  टिड्डी प्रभावित किसान  नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन
सांसद दीया कुमारी ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से टिड्डी प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग की
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:02 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने गुरूवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की. दीया कुमारी ने कृषि मंत्री को राजसमंद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने पांच प्रमुख मांग कृषि मंत्री के सामने रखी.

दीया कुमारी ने चने व गेहूं की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने, मनरेगा कार्यों को कृषि से जोड़ने का भी सुझाव रखा. कृषि कार्यों जैसे फसल कटाई, जुताई, निराई, सिंचाई, पशुपालन, जैविक खाद निर्माण को मनरेगा के तहत जोड़ने की मांग की. जिससे कृषि की जिंसों के लागत मूल्य में कमी लाई जा सके. साथ ही टिड्डी हमले के समाधान के लिए भी सरकारी प्रयासों में तेजी लाने के साथ-साथ टिड्डी अटैक से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग रखी.

  • सेवा,कल्याण,आत्मविश्वास,
    मेरा प्रयास #राजसमंद का सर्वांगीण विकास।

    आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री @nstomar जी से मिलकर निम्न समस्याओं पर चर्चा की-
    1. चने व गेहूँ की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने।@AgriGoI@BJP4Rajasthan#Rajasthan#Rajsamand pic.twitter.com/Gc18fHViqH

    — Diya Kumari (@KumariDiya) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: जयपुर में कमर्शियल Tax Office में प्रशासनिक अधिकारी 34 हजार रिश्वत लेते हुए Trap

सांसद दीया कुमारी ने जैतारण में नए कृषि विज्ञान केंद्र की जल्दी ही स्थापना कराने की बात केंद्रीय कृषि मंत्री के सामने रखी. राजसमंद जिले को नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन में शामिल करने की मांग रखी. नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन की शुरूआत भारत सरकार ने 2005-06 में की थी.

पढ़ें: SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश

नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन ( राष्ट्रीय बागवानी मिशन ) जिसके तहत बागवानी क्षेत्र में वृद्धि के साथ ही उसके उत्पादन में भी वृद्धि मुख्य लक्ष्य है. इस मिशन के तहत 85 प्रतिशत खर्चा केंद्र सरकार व 15 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार उठाती हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने तमाम सुझावों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक निर्णय पर पहुंचने की बात कही है.

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने गुरूवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की. दीया कुमारी ने कृषि मंत्री को राजसमंद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने पांच प्रमुख मांग कृषि मंत्री के सामने रखी.

दीया कुमारी ने चने व गेहूं की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने, मनरेगा कार्यों को कृषि से जोड़ने का भी सुझाव रखा. कृषि कार्यों जैसे फसल कटाई, जुताई, निराई, सिंचाई, पशुपालन, जैविक खाद निर्माण को मनरेगा के तहत जोड़ने की मांग की. जिससे कृषि की जिंसों के लागत मूल्य में कमी लाई जा सके. साथ ही टिड्डी हमले के समाधान के लिए भी सरकारी प्रयासों में तेजी लाने के साथ-साथ टिड्डी अटैक से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग रखी.

  • सेवा,कल्याण,आत्मविश्वास,
    मेरा प्रयास #राजसमंद का सर्वांगीण विकास।

    आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री @nstomar जी से मिलकर निम्न समस्याओं पर चर्चा की-
    1. चने व गेहूँ की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने।@AgriGoI@BJP4Rajasthan#Rajasthan#Rajsamand pic.twitter.com/Gc18fHViqH

    — Diya Kumari (@KumariDiya) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: जयपुर में कमर्शियल Tax Office में प्रशासनिक अधिकारी 34 हजार रिश्वत लेते हुए Trap

सांसद दीया कुमारी ने जैतारण में नए कृषि विज्ञान केंद्र की जल्दी ही स्थापना कराने की बात केंद्रीय कृषि मंत्री के सामने रखी. राजसमंद जिले को नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन में शामिल करने की मांग रखी. नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन की शुरूआत भारत सरकार ने 2005-06 में की थी.

पढ़ें: SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश

नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन ( राष्ट्रीय बागवानी मिशन ) जिसके तहत बागवानी क्षेत्र में वृद्धि के साथ ही उसके उत्पादन में भी वृद्धि मुख्य लक्ष्य है. इस मिशन के तहत 85 प्रतिशत खर्चा केंद्र सरकार व 15 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार उठाती हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने तमाम सुझावों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक निर्णय पर पहुंचने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.