राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संकट के चलते आम आदमी की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है.
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से घर का मुखिया घर में ही कैद रहने पर मजबूर हो गया है. ऐसी स्थिति में अपना और अपने परिवार का पेट भरना ही मुश्किल हो गया है. परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से ऐसे परिवारों को 5 हजार की मासिक आर्थिक सहायता करनी चाहिए.
पढ़ें: कोटपूतली: व्यापार संघ ने सब्जी और फल मंडी को बंद रखने का किया फैसला, 5 दिन बाद होगी समीक्षा
मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकट में दैनिक जीवन की सामान्य जरूरतों को पूरा करने वाले लोगों की आजीविका पर संकट आ गया है.
जैसे नाई, धोबी, मोची, फूल पत्ती का कार्य करने वाले बागवान, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े गाइड, ऑटो, टैक्सी ड्राइवर, हैंडीक्राफ्ट से जुड़े व्यक्ति, पर्यटक को के मनोरंजन से जुड़े लोगों के सहित ऐसे ही अनेक क्षेत्र के लोग और उनके परिवार हैं, जिनकी आज उदर पूर्ति होना मुश्किल हो गया है.
ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को पांच-पांच हजार रुपए प्रतिमा सहायता राशि के रूप में तब तक प्रदान करें जब तक इस संकट से छुटकारा नहीं मिल जाए.
वहीं सांसद दीया कुमारी ने लोगों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क लगाकर ही बहुत आवश्यक हो तभी अपने घरों से निकले. गौरतलब है कि सांसद दीया कुमारी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन लोगों की सहायता की मांग की है.