ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने जिला कोविड रिव्यू मीटिंग ली, पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाने के निर्देश

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने जिला कोविड रिव्यू मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ उसके तुरंत निस्तारण और अस्पतालों में जरूरत के अनुरूप स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए.

राजसमंद सांसद ने कोविड रिव्यू मीटिंग ली
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:58 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने आज जिले की वर्चुअल कोविड रिव्यू बैठक में भाग लेते हुए एक दर्जन मामलों पर चर्चा करते हुए तुरंत समाधान की मांग की. इस दौरान कुंभलगढ़, राजसमंद भीम विधायक इस वर्चुअल मीटिंग से जुड़े. सांसद दीया कुमारी ने इस बैठक के दौरान आरके चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सा अधिकारियों के पद भरने के साथ ही अन्य पैरामेडिकल स्टाफ लगाये जाने की बात कही. साथ ही पीएम केयर्स फण्ड से नाथद्वारा अस्पताल में 220 सिलेण्डरों की क्षमता के लगने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के कार्य को जल्दी पूरा करवाया जाय इसको लेकर निर्देश दिए.

पढ़ें: ब्लैक फंगस के खतरे से बचने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की गुणवत्ता, मापदंड और उपयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए: एसीएस माइंस

अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए कहा

इस दौरान आरके चिकित्सालय राजसमंद में एक आईसीयू और उसके लिए 2 फिजिशियन, 6 नर्सेज की नियुक्त करवाने, राजसमन्द के आरके और नाथद्वारा के राजकीय चिकित्सालय पर पीएम केयर्स फण्ड से प्राप्त कुछ वेंटिलेटर उपलब्ध हैं परन्तु ऑक्सीजन सिलेण्डर के अभाव में काम में नहीं आ रहे. ऐसे वेंटिलेटर के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति कराने, नाथद्वारा के चिकित्सालय में एफेरेसिस मशीन और एक पैथोलोजिस्ट लगाने, आमेट, केलवाड़ा व चारभुजा के अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की आवश्यकता है.

पढ़ें: राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करने की बात भी कही गई. इसके साथ ही भीम, खमनोर और रेलमगरा में चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों सहित चिकित्सकीय उपकरणों एवं टेक्नीशियनों की कमी को ध्यान में रखकर रेलमगरा पीएचसी पर एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने की मांग की.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का किया जिक्र

इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने जिले में निजी अस्पतालों की ओर से क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सके. इस लिए अस्पतालों में अलग से काउन्टर लगाकर व्यवस्था करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने की. बैठक में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम एवं राजसमन्द विधायक व सभी जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने आज जिले की वर्चुअल कोविड रिव्यू बैठक में भाग लेते हुए एक दर्जन मामलों पर चर्चा करते हुए तुरंत समाधान की मांग की. इस दौरान कुंभलगढ़, राजसमंद भीम विधायक इस वर्चुअल मीटिंग से जुड़े. सांसद दीया कुमारी ने इस बैठक के दौरान आरके चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सा अधिकारियों के पद भरने के साथ ही अन्य पैरामेडिकल स्टाफ लगाये जाने की बात कही. साथ ही पीएम केयर्स फण्ड से नाथद्वारा अस्पताल में 220 सिलेण्डरों की क्षमता के लगने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के कार्य को जल्दी पूरा करवाया जाय इसको लेकर निर्देश दिए.

पढ़ें: ब्लैक फंगस के खतरे से बचने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की गुणवत्ता, मापदंड और उपयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए: एसीएस माइंस

अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए कहा

इस दौरान आरके चिकित्सालय राजसमंद में एक आईसीयू और उसके लिए 2 फिजिशियन, 6 नर्सेज की नियुक्त करवाने, राजसमन्द के आरके और नाथद्वारा के राजकीय चिकित्सालय पर पीएम केयर्स फण्ड से प्राप्त कुछ वेंटिलेटर उपलब्ध हैं परन्तु ऑक्सीजन सिलेण्डर के अभाव में काम में नहीं आ रहे. ऐसे वेंटिलेटर के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति कराने, नाथद्वारा के चिकित्सालय में एफेरेसिस मशीन और एक पैथोलोजिस्ट लगाने, आमेट, केलवाड़ा व चारभुजा के अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की आवश्यकता है.

पढ़ें: राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करने की बात भी कही गई. इसके साथ ही भीम, खमनोर और रेलमगरा में चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों सहित चिकित्सकीय उपकरणों एवं टेक्नीशियनों की कमी को ध्यान में रखकर रेलमगरा पीएचसी पर एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने की मांग की.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का किया जिक्र

इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने जिले में निजी अस्पतालों की ओर से क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सके. इस लिए अस्पतालों में अलग से काउन्टर लगाकर व्यवस्था करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने की. बैठक में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम एवं राजसमन्द विधायक व सभी जिलाधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.