राजसमंद. जिले की सांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. बता दें कि सांसद ने केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर के साथ ही रेलवे सदस्य अभियांत्रिकी और ईडी पीजी रेलवे बोर्ड नरेंद्र पाटिल से भी मुलाकात कर रेलवे के विभिन्न मुद्दों विशेषकर मावली ब्रॉड गेज लाइन, पुष्कर मेड़ता नई रेल लाइन, ब्यावर मेड़ता गोटन रेल ठहराव, जैतारण रेल संपर्क के साथ रेल बस मुद्दे के बारे में चर्चा की.
सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के लंबित समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है. हमें आम जनता की पीड़ा को गहराई से समझना होगा, तभी हम समस्याओं को उचित समाधान निकाल पाएंगे. वहीं, सांसद दीया कुमारी ने वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बातचीत के दौरान राजसमंद संसदीय क्षेत्र की मुद्दों को रखते हुए आम जनता को हो रही परेशानी को विस्तार से रखते हुए त्वरित समाधान का आग्रह किया.
पढे़ं- हरियाणा : खट्टर बोले, पांच निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, बनेगी सरकार
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद ने कुंभलगढ़ अभ्यारण देसूरी नाल में लगातार हो रहे हादसों को लेकर और जैसा खेड़ा राजमार्ग और मार्बल माइंस में आ रही परेशानियों से अवगत कराया. साथ ही डीएमएफटी के मुद्दों के बारे में भी चर्चा की. वहीं, मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रेलवे के आला अधिकारियों ने सांसद दीया कुमारी को शीघ्र काम होने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त किया.