राजसमंद. लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीया कुमारी शनिवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर पहुंची. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय पर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र कमला नेहरू हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया और इसके बारे में नर्सिंग कर्मियों से जानकारी ली. इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक और भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता जवाहर लाल जाट ने सांसद के सामने ही कोविड का टीका लगवाया.
इसके बाद सांसद दीया कुमारी ने हॉस्पिटल के जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और अन्य कक्षों का निरीक्षण किया. इस दौरान हॉस्पिटल में जगह-जगह आ रही दरारें, छत का उखड़ता प्लास्टर और मरीजों के बिस्तर पर कंबल और चद्दर जैसी सुविधाएं नहीं होने से सांसद खासी नाराज हुई.
उन्होंने मौके से ही कलेक्टर को फोन कर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने मरीजों से हॉस्पिटल में मिल रही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली. सांसद दीया कुमारी ने जिला कलेक्टर हॉस्पिटल पीएमओ भूपेश परेशानी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
इस दौरान सांसद दीया कुमारी के साथ में भाजपा नेता बंशीलाल खटीक, जवाहर जाट, श्याम सुंदर मोरवड, अशोक रांका, कर्णवीर सिंह, महेश आचार्य, सुनील जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे.
पढ़ें- जोधपुर : ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने हॉस्पिटल की खराब व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन हकीकत में धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द कमला नेहरू हॉस्पिटल की व्यवस्था नहीं सुधरी गई तो यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
दीया कुमारी पहुंची गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय
राजसमंद सांसद दीया कुमारी शनिवार को गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय के दौरे पर पहुंची. जहां उन्होंने वेक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और टीका लगवाने आए स्थानीय लोगों से हालचाल जाने. पीएमओ ओर वैक्सीनेशन प्रभारी ने उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी और उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताते हुए पूरी प्रक्रिया को समझाया.