राजसमंद. कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है. अब भारत भी इसके कहर से अछूता नहीं रह गया है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मुसीबत में फंसे व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए हर कोई आगे आ कर मदद की हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में सांसद दीया कुमारी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए शनिवार रात को सांसद कोष से 1 करोड़ रुपए देने की लिखित स्वीकृति जारी की है.
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. वहीं कोरोना से निपटने के लिए कृतसंकल्प भी है. ये अंतरराष्ट्रीय आपदा है, परंतु भारत और भारतवासियों के आत्मबल से पूरी दुनिया परिचित है. इस वक्त पूरी दुनिया मोदी की तरफ देख रही है. सांसद ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत करते हुए कहा कि, स्वस्थ शरीर से बड़ा दुनिया का कोई सुख नहीं है. इसलिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से बाहर न निकलें.
उन्होने कहा कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र लगभग 400 किमी. में फैला हुआ है, फिर भी पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मुसीबत में फंसे हर एक व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके. ये राशि राजसमंद संसदीय क्षेत्र के मेड़ता, डेगाना, जैतारण, ब्यावर, भीम, नाथद्वारा, राजसमंद और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयोग में ली जाएगी.