ETV Bharat / state

भाजपा द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियादः सुदर्शन सिंह रावत - Bhim MLA Sudarshan Singh Rawat

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मंगलवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भीम विधानसभा में गरीब दिहाड़ी मजदूरों को पहुंचाई जा रही राशन सामग्री के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा पिछले दिनों लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया.

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, covid 19,  Corona virus news
विधायक सुदर्शन सिंह रावत से ईटीवी भारत की बातचीत
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:36 PM IST

राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के बीच उत्पन्न हो रही समस्याओं से राहत पहुंचाने में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भी प्रयासरत हैं. ईटीवी भारत ने मंगलवार को भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भीम विधानसभा में गरीब दिहाड़ी मजदूरों को पहुंचाई जा रही राशन सामग्री के बारे में बताया.

विधायक सुदर्शन सिंह रावत से ईटीवी भारत की बातचीत

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वैश्विक महामारी में गरीब लोगों को काफी सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजूदर वर्ग के परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके भरण-पोषण के लिए उन्हें राशन सामग्री वितरण के साथ-साथ नकद सहायता प्रदान की जा रही है. इससे गरीब परिवारों को आर्थिक सम्बल मिला है.

पढ़ें- कोरोना के कहर के बीच रोहिडा से महक उठी धोरों की धरती...

रावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि विधायक निधि मद से एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिससे क्षेत्र के हर पात्र व्यक्ति को हरसंभव मदद उसके घर तक पहुंचायी जा रही है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 64 हजार परिवारों को 10 किलो गेंहू प्रति व्यक्ति के हिसाब से निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा तेल, दाल जैसे अन्य जरुरी सामानों के पैकेट तैयार कर प्रत्येक गरीब के घर राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

'भाजपा का आरोप बेबुनियाद'

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने पूर्व विधायक हरि सिंह रावत द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जो राशन सामग्री बांटी जा रही है, इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है. जो लोग भी आरोप लगा रहे हैं वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने भाजपा द्वारा पिछले दिनों लगाए गए आरोपों का भी जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

रावत ने ईटीवी भारत के माध्यम से आम लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग तभी अपने घरों से तभी बाहर निकले जब जरुरी हो. उन्होंने कहा कि सभी मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ सदैव रखें.

राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के बीच उत्पन्न हो रही समस्याओं से राहत पहुंचाने में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भी प्रयासरत हैं. ईटीवी भारत ने मंगलवार को भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भीम विधानसभा में गरीब दिहाड़ी मजदूरों को पहुंचाई जा रही राशन सामग्री के बारे में बताया.

विधायक सुदर्शन सिंह रावत से ईटीवी भारत की बातचीत

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वैश्विक महामारी में गरीब लोगों को काफी सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजूदर वर्ग के परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके भरण-पोषण के लिए उन्हें राशन सामग्री वितरण के साथ-साथ नकद सहायता प्रदान की जा रही है. इससे गरीब परिवारों को आर्थिक सम्बल मिला है.

पढ़ें- कोरोना के कहर के बीच रोहिडा से महक उठी धोरों की धरती...

रावत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि विधायक निधि मद से एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिससे क्षेत्र के हर पात्र व्यक्ति को हरसंभव मदद उसके घर तक पहुंचायी जा रही है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 64 हजार परिवारों को 10 किलो गेंहू प्रति व्यक्ति के हिसाब से निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा तेल, दाल जैसे अन्य जरुरी सामानों के पैकेट तैयार कर प्रत्येक गरीब के घर राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

'भाजपा का आरोप बेबुनियाद'

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने पूर्व विधायक हरि सिंह रावत द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जो राशन सामग्री बांटी जा रही है, इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है. जो लोग भी आरोप लगा रहे हैं वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने भाजपा द्वारा पिछले दिनों लगाए गए आरोपों का भी जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

रावत ने ईटीवी भारत के माध्यम से आम लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग तभी अपने घरों से तभी बाहर निकले जब जरुरी हो. उन्होंने कहा कि सभी मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ सदैव रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.