राजसमंद. रेलमगरा थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में बीजेपी नेता पुलिस पर कार्रवाई करने नहीं करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को पीड़िता को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एएसपी शिव प्रकाश से मुलाकात कर घटना से अवगत कराया और पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मुआयना करवा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
राजसमंद एएसपी शिवप्रकाश ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. नियमानुसार नाथद्वारा डीएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस की टीम के साथ पीड़िता को जिला अस्पताल में भेजकर मेडिकल करवाया गया है. मामले में नामजद आरोपियों को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें. Rape in Dholpur : पड़ोसी युवक ने विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म, कमरे में छुपकर बैठा था आरोपी
लाइन हाजिर करने की मांग : भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने एसएचओ पर आरोप लगाया है कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने में देरी की गई. गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक मामला दर्ज नहीं किया. उन्होंने एसएचओ को लाइन हाजिर करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार 10 दिन पूर्व की घटना है. घटना के दिन पीड़िता घर में अकेली थी. इस दौरान उसके परिचित दो लोग उसे घर से बहला-फुसला कर ले गए और कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पिता के वापस आने पर पीड़िता ने पूरी आपबीती सुनाई और रेलमगरा थाने पर पहुंचकर शिकायत दी. आरोप है कि पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की. भाजपा नेताओं के एसपी कार्यालय में पहुंचने के बाद भी सुबह से शाम तक कोई सुनवाई नहीं हुई. काफी हंगामे के बाद रात को मामला दर्ज किया गया.