राजसमंद. कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए राज्य सरकार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के नाथद्वारा नगर निवासी शिक्षिका फरजाना छीपा के नेतृत्व में क्षेत्र के 27 बच्चों ने कोरोना जागरूकता विषय पर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया.
जागरूकता अभियान की सह संयोजक फरजाना छीपा ने बताया कि क्षेत्र के 27 बच्चों ने कोरोना से दैनिक जीवन में कैसे सावधानी बरतनी चाहिए. इसको लेकर पेंटिंग बनाई. इस पेंटिंग में लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, 2 गज दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने से संबंधित पोस्टर बनाए और इसको लेकर भविष्य में जागरूक रहने का संदेश दिया.
पढ़ें- ग्रामीणों की कोरोना से जंग: बेहतर रणनीति और युवाओं के सहारे राजसमंद का ये गांव लड़ रहा कोरोना से जंग
फरजाना छीपा ने बताया कि पोस्टर, पेंटिंग जागरूकता अभियान में क्षेत्र के 27 बच्चें तोहिद हुसैन, स्नेहा पुरोहित, दृष्टि पुरोहित, सक्षम पुरोहित, शैसुता पुरोहित, नैंसी माली, परिधि लोधा, संस्कृती भाटिया, हार्दिक पुरोहित, जीगर साहु, प्रिया दय्या एवं धुव्र दय्या ने भाग लिया.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर राज्य की गहलोत सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर प्रदेशवासी अपनी और अपनों की सेहत के प्रति सर्तक रहे.
वहीं, लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं नहीं है. इसलिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने, साबुन से हाथ धोने जैसे हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने को लेकर लोगों को जागरूक करना होगा.