राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री के नेतृत्व में गुरुवार को राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि राजसमंद तहसील में विगत 1 वर्ष से विभिन्न स्वीकृत कार्य शुरू नहीं हुए हैं. और जो हुए हैं वे भी बंद पड़े हैं.
साथ ही कुछ निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं. तो वहीं इनके अलावा अनेक कार्य वित्तीय स्वीकृति के बावजूद भी सरकारी ठेकेदार की ओर से काम में लापरवाही बरतते हुए कार्य को अंजाम नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन देकर मांग की कि राजसमंद तहसील के विभिन्न सड़कें अभी अधूरी पड़ी हुई है. जिनमें राजसमंद से केलवाड़ा मार्ग मुंडोल से पुठोल तक स्वीकृत है. और सीसी पार्ट बन चुका है. लेकिन लंबे समय से डामरीकरण नहीं हुआ जैसे आए दिन हादसे हो रहे हैं.
पढ़ें: LIVE: चिदंबरम केस में फैसला सुरक्षित, जमानत पर सस्पेंस
यह सड़क मार्ग ऐतिहासिक कुंभलगढ़ को जोड़ने वाला तथा जिले के प्रमुख खनन क्षेत्र का मुख्य मार्ग है. वहीं इनके अलावा सांसद आदर्श ग्राम पंचायत तासोल में बने गौरव पथ का निर्माण के 6 माह बाद ही गिट्टी निकल गई. उसकी जांच कराने की आवश्यकता है. वहीं इनके अलावा अन्य सड़कों की भी यही हालत है. ज्ञापन में मांग की गई थी. इन समस्याओं से जल्द निवारण के लिए आप अधिकारियों को निर्देश करें अन्यथा इन समस्याओं से निजात नहीं मिला तो भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में जन आंदोलन करने पर भी मजबूर होना पड़ेगा.
ज्ञापन के समय पूर्व प्रधान सुरेश जोशी पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष नर्मदा शंकर पालीवाल, संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, किसान नेता जवान जाट, एमडी पूर्व सरपंच मांगीलाल कुमावत युवा मोर्चा पूर्व जिला मंत्री खुश मल कुमावत सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.