देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में पंचायतीराज चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है दोनों ही बड़ी पार्टियां अपने प्रत्यशियों के पैनल तैयार करने में जुट गई हैं. इसी को लेकर मंगलवार को देवगढ़ तहसील के लसानी कुवातल में भाजपा की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी जिला परिषद और पंचायत समिति वार्डों के लिए प्रत्यशियों का पैनल तैयार किया गया.
मंगलवार सुबह 11 बजे कुवाथल चौराहा पर और दोपहर 2 बजे लसानी में भाजपा की बैठक हुई. पंचायत समिति चुनाव सयोजक महेश आचार्य, नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह और अजय सोनी के सानिध्य में सम्पन्न हुई. बैठक में पंचायत समिति के संभावित उमीदवारों की भीड़ उमड़ी. पंचायत समिति चुनाव संयोजक महेश आचार्य ने कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है. हम सब सामूहिक रूप से यह चुनाव लडे़ तो निश्चित ही देवगढ़ प्रधान भाजपा का होगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा की टिकट के दावेदार अनेक हैं, लेकिन टिकट केवल एक को ही मिलेगा.
पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान
टिकट मिलने के बाद हम सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्ति, जाति, अपना पराया को छोड़ कर एक कार्यकर्ता के रूप में कमल के निशान को जितना है. क्योंकि कार्यकर्ता किसी व्यक्ति, जाती, बिरादरी का न होकर वह सदैव संघठन का होता है. संघठन की जीत कार्यकर्ता की जीत होती है. बैठक में भंवर लाल शर्मा, केसरीमल वेद,राजेन्द्र सेठिया,जीरण सरपंच चंद्रभान सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. देवगढ़ भाजपा में इस चुनाव में एक अलग ही रौनक दिखाई देने लगी है. देवगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अजय सोनी के पुनः भाजपा में आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह देखा जा रहा है.