ETV Bharat / state

राजसमंद: ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर किया मेडिकल परीक्षण, दवाइयों का किया वितरण

कोरोना के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर कोरोना जांच और दवाई किटों का वितरण किया जा रहा है. इसी के तहत राजसमंद जिले की ग्राम पंचायत ओडन और फतेहपुर में मेडिकल परीक्षण और दवाई किट का वितरण किया गया.

Medical Camp in Rajsamand, Corona Testing in Rajsamand
ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर किया मेडिकल परीक्षण
author img

By

Published : May 17, 2021, 2:21 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम एवं ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करने एवं उनके घर आकर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजसमन्द कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग खंड खमनोर द्वारा ग्राम पंचायत ओडन और फतेहपुर में मेडिकल परीक्षण और दवाई किट का वितरण किया गया.

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशवंत जैन ने बताया कि खमनोर एवं देलवाड़ा पंचायत समिति के सभी राजस्व गांवों में उक्त शिविर का आयोजन कर संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें मेडिकल किट दिए जाएंगे तथा अन्य विभागों से समन्वय कर रोगियों द्वारा नियमित दवाई लेने की मॉनिटरिंग की जाएगी. इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग तथा शिक्षा विभाग के साथ साथ निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया गया है.

पढ़ें- मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी: 6 हजार की आबादी वाले गुढ़ा गांव में केवल 2 संक्रमित मरीज

वर्तमान में राज्य सरकार के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर नियमित रूप से कोविड पॉजिटिव मरीजों की ट्रैकिंग कर दवाइयों का किट देकर मॉनिटरिंग की जा रही है. किंतु कोविड के संभावित मरीज जो विभिन्न कारणों से आरटीपीसीआर जांच नहीं करवा पा रहे हैं या कोविड के लक्षणों को समझने में समस्या का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह प्रयास है कि जल्दी से जल्दी ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें अति शीघ्र सरकार द्वारा निर्धारित मेडिकल किट दे कर उपचार किया जाए, ताकि बीमारी गंभीर रूप ना ले पाएं एवं सकारात्मक परिणाम मिले.

उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खमनोर खंड की 2 चिकित्सा टीमें, पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम के लिए कार्य करेंगी. प्रत्येक चिकित्सा टीम में एक डॉक्टर एक नर्सिंग कर्मी, चिकित्सा वाहन मय सभी आवश्यक दवाई एवं जांच के उपकरण जैसे पल्स ऑक्सीमीटर एवं दवा किट खमनोर एवं देलवाड़ा ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व गांव तक पहुंच जांच एवं उपचार करेंगे.

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम एवं ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करने एवं उनके घर आकर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजसमन्द कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग खंड खमनोर द्वारा ग्राम पंचायत ओडन और फतेहपुर में मेडिकल परीक्षण और दवाई किट का वितरण किया गया.

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशवंत जैन ने बताया कि खमनोर एवं देलवाड़ा पंचायत समिति के सभी राजस्व गांवों में उक्त शिविर का आयोजन कर संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें मेडिकल किट दिए जाएंगे तथा अन्य विभागों से समन्वय कर रोगियों द्वारा नियमित दवाई लेने की मॉनिटरिंग की जाएगी. इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग तथा शिक्षा विभाग के साथ साथ निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया गया है.

पढ़ें- मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी: 6 हजार की आबादी वाले गुढ़ा गांव में केवल 2 संक्रमित मरीज

वर्तमान में राज्य सरकार के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर नियमित रूप से कोविड पॉजिटिव मरीजों की ट्रैकिंग कर दवाइयों का किट देकर मॉनिटरिंग की जा रही है. किंतु कोविड के संभावित मरीज जो विभिन्न कारणों से आरटीपीसीआर जांच नहीं करवा पा रहे हैं या कोविड के लक्षणों को समझने में समस्या का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह प्रयास है कि जल्दी से जल्दी ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें अति शीघ्र सरकार द्वारा निर्धारित मेडिकल किट दे कर उपचार किया जाए, ताकि बीमारी गंभीर रूप ना ले पाएं एवं सकारात्मक परिणाम मिले.

उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खमनोर खंड की 2 चिकित्सा टीमें, पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम के लिए कार्य करेंगी. प्रत्येक चिकित्सा टीम में एक डॉक्टर एक नर्सिंग कर्मी, चिकित्सा वाहन मय सभी आवश्यक दवाई एवं जांच के उपकरण जैसे पल्स ऑक्सीमीटर एवं दवा किट खमनोर एवं देलवाड़ा ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व गांव तक पहुंच जांच एवं उपचार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.