राजसमंद. जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के दिवेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक विवाहिता ने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर दिवेर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि देर रात को सूचना मिली कि एक महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान
मासूम का शव कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद एक शव को रात में ही पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल लिया गया. महिला और एक बेटा का शव शनिवार को सुबह 8 बजे बलाई के जरिए दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाल कर देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया गया.
यह भी पढ़ें- 'घरों से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा'
पीहर पक्ष ने मामला दर्ज कराया की विवाहिता का विवाह 15 साल पहले हुआ था, जिसके तीन बच्चे थे. पति गुजरात में काम करता है. लॉकडाउन के चलते वे यहां आया हुआ था. पति और सास द्वारा आए दिन प्रताड़ित करने से महिला ने परेशान होकर अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की है. परिजनों की रिपोर्ट पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शवों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.