राजसमंद. 26 सितंबर गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण पर स्कूलों में प्ले, डीबेट और क्विज संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसके प्रभारी उप वन संरक्षक वन्यजीव राजसमंद रहेंगे.
27 सितंबर शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स पर सप्ताह लंबी सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा. जिसके प्रभारी उप निदेशक पर्यटन विभाग उदयपुर एवं सहायक पर्यटन अधिकारी राजसमंद रहेंगे.
पढ़ें: जयपुर में हवाला कारोबार के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...4.25 करोड़ बरामद
इसी दिन स्वच्छता दिवस को फैलीटेशन ऑफ सफाई कर्मचारी सफाई का श्रमदान का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके प्रभारी आयुक्त नगर परिषद रहेंगे. वहीं 28 सितंबर शनिवार को खादी महोत्सव का कार्यक्रम के तहत चरका कटाई सप्ताह भर के खादी प्रदर्शनीयों का लाइव डेमो का आयोजन किया जाएगा, जिसके प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजसमंद रहेंगे. इसके अलावा 1 अक्टूबर मंगलवार को सामाजिक उत्थान दिवस के अवसर पर शारीरिक रूप से अक्षम वंचित बच्चों कुष्ठ रोग से ग्रसित सतावर के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसके प्रभारी उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमंद रहेंगे. अंत में 2 अक्टूबर यानि बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर सेवा धर्म सभा भजन संध्या और प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसके प्रभारी उपखंड अधिकारी राजसमंद और तहसीलदार राजसमंद रहेंगे. अहिंसा के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शांति समिति की बैठक का भी आयोजन किया जाएगा. इस प्रकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का समापन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होगा.