राजसमंद. जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित गांव में एक प्रेमी युगल ने कुएं में छलांग लगा दी. प्रेमी युगल गुरुवार देर रात घर से एक साथ निकले थे और शुक्रवार दोपहर को उन्होंने गांव के समीप स्थित एक कुएं में छलांग लगाई.
इस दौरान युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं युवती के मदद के लिए चिल्लाने के चलते आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल उसको बचाने की कोशिश की. काफी देर मशक्कत करने के बाद आखिरकार ग्रामीण युवती को बचाने में सफल हुए. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाला. युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: नागौर में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, खंडहर में मिला शव
पूरे घटनाक्रम के दौरान मृतक युवक के परिजनों और अन्य परिचितों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मृतक युवक के परिजनों का आरोप है, यह आत्महत्या नहीं हत्या है. इसकी जांच होनी चाहिए, इसी बात को लेकर उन्होंने शव को युवती के घर के बाहर रखते हुए प्रदर्शन भी किया.
यह भी पढ़ें: परिजनों के इनकार से नाराज प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
मृतक युवक के परिजनों की प्रदर्शन के दौरान यह मांग रखी, जब तक न्याय नहीं मिलेगा. तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे. इस बीच कांकरोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस प्रशासन का पर्याप्त जाप्ता भी गांव में मौजूद रहा.