ETV Bharat / state

राजसमंद : वीणा वैष्णव रागिनी को लक्ष्मीबाई सम्मान से किया गया सम्मानित - Rajsamand's latest Hindi news

राजसमंद में गुरुवार को इस साल का लक्ष्मीबाई सम्मान वीणा वैष्णव रागिनी को दिया. ये सम्मान हिंदी साहित्य जगत में प्रतिष्ठित और सम्मानित साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की राजस्थान इकाई और अंतरंग समिति ने उन्हें सौंपा है.

Laxmibai honor, Rajsamand's latest Hindi news
वीणा वैष्णव रागिनी को दिया गया लक्ष्मीबाई सम्मान
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:42 PM IST

राजसमंद. हिंदी साहित्य जगत में प्रतिष्ठित और सम्मानित साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की राजस्थान इकाई और अंतरंग समिति ने इस साल का लक्ष्मीबाई सम्मान वीणा वैष्णव रागिनी को दिया. वीणा वैष्णव ने राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा में राजस्थान की गौरवमयी प्रस्तुति देकर अपनी मातृभाषा का झंडा फहराया.

राजसमंद की सुप्रसिद्ध लेखिका /कवयित्री वीणा वैष्णव रागिनी लावा सरदारगढ़ को साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई में राजस्थान कार्यक्रम में राजस्थान की लक्ष्मीबाई सम्मान से विभूषित किया गया. ये सम्मान कवयित्री को उत्कृष्ट राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ, शिक्षा और समाज सेवा और संस्थान में अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है.

पढ़ें - भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी

योगदान की महागुरुदेव सहित बहुत कवियों ने भूरि भूरि प्रसंशा की. सम्मान समिति की ओर से कहा गया कि कवयित्री वीणा वैष्णव रागिनी श्रेष्ठ व्यक्तित्व और बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. सौम्य व्यवहार और अत्यंत मृदुभाषिणी है. आप हिंदी साहित्य के विकास के लिए पूर्ण समर्पण और निष्काम भाव से सेवा कर रही हैं. आपका साहित्य के प्रति अनुराग ही आपको साहित्यिक पथ पर अग्रसर कर रहा है. साहित्य समाज आपकी उपलब्धि पर बहुत गर्वित है. हमारी ओर से भी आपको कोटि कोटि बधाई व शुभकामनाएं. इस सम्मान को हासिल करने के बाद वीणा वैष्णव के परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है.

राजसमंद. हिंदी साहित्य जगत में प्रतिष्ठित और सम्मानित साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की राजस्थान इकाई और अंतरंग समिति ने इस साल का लक्ष्मीबाई सम्मान वीणा वैष्णव रागिनी को दिया. वीणा वैष्णव ने राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा में राजस्थान की गौरवमयी प्रस्तुति देकर अपनी मातृभाषा का झंडा फहराया.

राजसमंद की सुप्रसिद्ध लेखिका /कवयित्री वीणा वैष्णव रागिनी लावा सरदारगढ़ को साहित्य संगम संस्थान राजस्थान इकाई में राजस्थान कार्यक्रम में राजस्थान की लक्ष्मीबाई सम्मान से विभूषित किया गया. ये सम्मान कवयित्री को उत्कृष्ट राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ, शिक्षा और समाज सेवा और संस्थान में अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है.

पढ़ें - भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी

योगदान की महागुरुदेव सहित बहुत कवियों ने भूरि भूरि प्रसंशा की. सम्मान समिति की ओर से कहा गया कि कवयित्री वीणा वैष्णव रागिनी श्रेष्ठ व्यक्तित्व और बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. सौम्य व्यवहार और अत्यंत मृदुभाषिणी है. आप हिंदी साहित्य के विकास के लिए पूर्ण समर्पण और निष्काम भाव से सेवा कर रही हैं. आपका साहित्य के प्रति अनुराग ही आपको साहित्यिक पथ पर अग्रसर कर रहा है. साहित्य समाज आपकी उपलब्धि पर बहुत गर्वित है. हमारी ओर से भी आपको कोटि कोटि बधाई व शुभकामनाएं. इस सम्मान को हासिल करने के बाद वीणा वैष्णव के परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.