नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा में शनिवार को श्रीनाथ जगन्नाथ सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान देश भर से आए हुए सांस्कृतिक नृत्य कलाकार शामिल हुए. यह महोत्सव रविवार को भी मोतीमहल और श्रीवल्लभ विलास में आयोजित होगा.
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ ही पर्यटन विभाग और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का भी सहयोग हो रहा है. इसमें देश भर से आए हुए 150 कलाकारों ने भाग लिया. श्रीनाथजी और भगवान जगन्नाथ के साथ श्रीकृष्ण की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में आठ भारतीय आध्यात्मिक नृत्य शैली की प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही कार्यक्रम को लगातार जारी रखने के लिए इसे ऐनुअल प्रोग्राम में भी शामिल किया जाएगा.
कार्यक्रम की गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नृत्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित कविता मोहंती ने इसे प्रतियोगिता का रूप दिया है. इसी प्रयास से युवा कलाकारों को विभिन्न नृत्य शैलियों के ख्याति प्राप्त गुरूओं के समक्ष प्रस्तुति का अवसर प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, अध्यक्ष जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, विशिष्ट अतिथि नाथद्वारा मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा सहित कई अधिकारी, कलाकार और कला मर्मज्ञ तथा गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे.
इस दौरान संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने श्रीनाथजी एवं जगन्नाथ भगवान की तस्वीरों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय श्रीनाथ जगन्नाथ उत्सव का शुभारंभ किए. उत्सव के शुभारंभ समारोह गणेश वंदना के साथ हुआ. इसके बाद कृष्ण की थीम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जिसमें देश भर से आए हुए प्रसिद्ध जाने-माने नृत्य गुरु और उनके कलाकार समूहों ने प्रस्तुतियां दी. साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.