ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार निश्चित समय पर हो : किरण माहेश्वरी - Interview postponed by PSC

बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी ने लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी की भर्ती के इंटरव्यू को आगे स्थगित करने का विरोध करते हुए साक्षात्कार निश्चित समय पर करवाने की मांग की है.

Kiran Maheshwari demands,  Interview postponed by PSC, BJP demanded PSC interview
किरण माहेश्वरी ने आयोग के साक्षात्कार समय पर करवाने की मांग की
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:08 PM IST

राजसमंद. लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी की भर्ती के इंटरव्यू को आगे स्थगित करने को लेकर भाजपा ने इसका विरोध करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने लोक सेवा आयोग की ओर से जनसंपर्क अधिकारी, प्राविधिक शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार पूर्व घोषित तिथि पर ही करवाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बहाने आयोग ने सितंबर से दिसंबर तक के सभी साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं. विधायक ने कहा कि राजस्थान बेरोजगारी के विकट संकट का सामना कर रही है. विद्यालय शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा आयुर्वेद महाविद्यालय, शिक्षा प्रशासनिक सेवा, मंत्रालय कर्मचारियों सहित राज्य सरकार में लगभग तीन लाख पद रिक्त चल रहे हैं.

पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र, BTP पर लगाया धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का आरोप

युवाओं को बेकारी से राहत देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया के समय को कम करने की आवश्यकता है. विधायक माहेश्वरी ने कहा कि वर्ष 2019-20 के बजट में मुख्यमंत्री ने एक लाख से अधिक पदों पर नवीन नियुक्ति की घोषणा की थी. आगामी 3 माह में सभी घोषित नियुक्तियों पर चयन प्रक्रिया पूरी करवाई जाए. लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड में पद मिलने से लेकर अंतिम चयन तक पूरी प्रक्रिया 4 माह में पूर्ण हो राज्य सरकार की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.

वहीं, राजस्थान बीजेपी के प्रदेश आह्वान पर हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली के बिलों में वृद्धि, किसानों की कर्ज माफी को लेकर और अन्य मुद्दों के साथ राजसमंद में गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी और विज्ञापन सौंपा जाएगा. राजसमंद बीजेपी के जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित के निर्देशानुसार राजसमंद जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा.

राजसमंद. लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी की भर्ती के इंटरव्यू को आगे स्थगित करने को लेकर भाजपा ने इसका विरोध करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने लोक सेवा आयोग की ओर से जनसंपर्क अधिकारी, प्राविधिक शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार पूर्व घोषित तिथि पर ही करवाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बहाने आयोग ने सितंबर से दिसंबर तक के सभी साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं. विधायक ने कहा कि राजस्थान बेरोजगारी के विकट संकट का सामना कर रही है. विद्यालय शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा आयुर्वेद महाविद्यालय, शिक्षा प्रशासनिक सेवा, मंत्रालय कर्मचारियों सहित राज्य सरकार में लगभग तीन लाख पद रिक्त चल रहे हैं.

पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र, BTP पर लगाया धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का आरोप

युवाओं को बेकारी से राहत देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया के समय को कम करने की आवश्यकता है. विधायक माहेश्वरी ने कहा कि वर्ष 2019-20 के बजट में मुख्यमंत्री ने एक लाख से अधिक पदों पर नवीन नियुक्ति की घोषणा की थी. आगामी 3 माह में सभी घोषित नियुक्तियों पर चयन प्रक्रिया पूरी करवाई जाए. लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड में पद मिलने से लेकर अंतिम चयन तक पूरी प्रक्रिया 4 माह में पूर्ण हो राज्य सरकार की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.

वहीं, राजस्थान बीजेपी के प्रदेश आह्वान पर हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली के बिलों में वृद्धि, किसानों की कर्ज माफी को लेकर और अन्य मुद्दों के साथ राजसमंद में गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी और विज्ञापन सौंपा जाएगा. राजसमंद बीजेपी के जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित के निर्देशानुसार राजसमंद जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.