राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. इसी बीच राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी भी अपने कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन सुना.
ईटीवी भारत से बातचीत में किरण माहेश्वरी ने बताया कि रैली के प्रारंभ होने से पूर्व सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर लद्दाख में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पढ़ेंः कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग हुई कोरोना फ्री, अब OPD शुरू होने का इंतजार
माहेश्वरी ने कहा कि चीन को लेकर प्रधानमंत्री का संदेश स्पष्ट है. कि हमारी सीमाओं को लांघने का दुस्साहस करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. भाजपा की सारे देश में हो रही वर्चुअल रैलियां जनता से सीधे जुड़ने का विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक अभियान है.
माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 6 सालों में विकास के बेहतरीन काम हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान को 50 हजार करोड़ रुपए के आवंटन के साथ प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
इस योजना में राजसमंद सहित राजस्थान के 22 जिलों को सम्मलित किया गया है. किरण माहेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के राजस्थान के 22 जिलों में रोजगार योजना प्रारंभ की है. इस योजना में गांव में दीर्घकालीन लाभ के पक्के कार्य होंगे.
पढ़ेंः सूर्यग्रहण 2020: कैसा रहेगा 21 जून को लगने वाला चूड़ामणि सूर्यग्रहण... जानिए ज्योतिषाचार्य की राय
सबसे अधिक बल संरचना विकास और जल संचय पर है. इससे गांव की सूरत ही बदल जाएगी. गरीब कल्याण रोजगार योजना में राजस्थान में लगभग 9 हजार 500 करोड़ रुपए के कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि राजसमंद जिले में भी 450 करोड़ रुपए के कार्य इस योजना में होंगे. राज्य सरकार इस योजना में पारदर्शिता के साथ काम करें और स्थाई कार्यों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दें.