राजसमंद. प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर नहीं खोलने को लेकर भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर निशाना साद रही है. राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि सनातन धर्म में सावन माह धार्मिक कृत्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माह है. प्रत्येक सनातनी हिंदू श्रावण माह में शिव अभिषेक एवं आराधना को आवश्यक मानता है. राजसमंद जिले में परशुराम महादेव, फरारा महादेव आदि कई पौराणिक शिव मंदिर है, जिनमें क्षेत्रवासी श्रावणी पूजा करते हैं. किरण माहेश्वरी ने कहा कि, कोरोना आपदा को बहाना बनाकर कांग्रेस पार्टी सनातन हिंदू धर्म की आस्थाओं पर गंभीर चोट कर रही हैं.
ये पढ़ें: जयपुर : सिविल डिफेंस ने टॉवर पर चढ़े युवक का किया रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
माहेश्वरी ने कहा कि, श्रावण माह में मंदिर बंद रखने के आदेश हमारी धार्मिक स्वतंत्रता पर गंभीर आघात है. माहेश्वरी ने कहा भारत में राजस्थान एकमात्र राज्य है. जहां सरकार ने मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा रखी है. बाबा अमरनाथ काशी, विश्वनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम आदि सभी मंदिर आवश्यक सावधानियों की अनुपालना के साथ खुले हैं. किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री से मंदिरों पर प्रतिबंध तुरंत हटाने की मांग की है. श्रावण मास में पूजा अनुष्ठान एवं दर्शन के लिए राजस्थान सरकार अन्य राज्य की भांति विशेष दिशा-निर्देश जारी कर सकती है.
ये पढ़ें: Covid-19: गुरु पूर्णिमा पर इस बार त्रिवेणी धाम में नहीं हुआ कोई विशेष आयोजन
वहीं उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लॉकडाउन के कारण बंद किए गए ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे धार्मिक और उपासना स्थल, जिनमें सीमित संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उन्हें 1 जुलाई से खोले खोलने की अनुमति दे दी है. इन धर्म स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों की पालना करना अनिवार्य है. हालांकि फिलहाल प्रदेश में बड़े धार्मिक स्थानों को खोलने के लिए सरकार की ओर से आदेश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में भाजपा के बड़े नेता सुरक्षा व्यवस्था के साथ बड़े धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग कर रहे हैं.