राजसमंद. राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी ने पशुपालकों को पशु क्रय करने पर अनुदान देने की कामधेनु योजना को प्रदेश सरकार द्वारा बंद करने की आलोचना की है. माहेश्वरी ने अपनी प्रतिक्रिया जारी कर कहा कि ग्रामीण आय बढ़ाने के लिए पशुपालन की बड़ी भूमिका है. राज्य सरकार को पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए अग्रगामी भूमिका निभानी चाहिए.
माहेश्वरी ने कहा कि पशुपालन को राज्य सरकार उद्योग के समकक्ष मान्यता दे. पशुपालन के लिए विशेष ऋण सुविधा उद्योगों के समान ब्याज अनुदान और पशु क्रय करने पर लागत का 40 फीसदी अनुदान सुविधा देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 20 सितंबर किसानों के लिए स्वर्णिम दिवस : किरण माहेश्वरी
उन्होंने कहा कि पशुपालन दूध संग्रहण और प्रसंस्करण से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होते हैं. राज्य सरकार को ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार एवं उधमिता के प्रति आकष्ट करने के लिए पशुपालन और मत्स्य पालन का विशेष प्रोत्साहन दे. माहेश्वरी ने बताया कि पशु क्रय करने पर पूर्व में अनुदान दिया जाता था. लेकिन कोरोना आपदा की गंभीर परिस्थितियों में भी अनुदान बंद करने का निर्णय संवेदनहीन और जन विरोधी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.