ETV Bharat / state

राजसमंदः विधायक किरण माहेश्वरी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, अस्पताल में किया पौधारोपण - Kiran Maheshwari did plantation

राजसमंद में बुधवार को विधायक किरण माहेश्वरी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मचारियों को शॉल और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया.

विधायक ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, MLA honored Corona warriors
विधायक ने अस्पताल में किया पौधारोपण
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:59 PM IST

राजसमंद. विधायक किरण माहेश्वरी ने बुधवार को कमला नेहरू अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को कोरोना संकट के दौरान कोरोना वारियर्स की भूमिका अदा करने को लेकर सम्मान किया. माहेश्वरी ने शहर के कमला नेहरु चिकित्सालय पहुंचकर पहले अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया. बाद में उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मचारियों का शॉल और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया.

किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है. कोरोना योद्धाओं का संघर्ष अभी चल रहा है. उनकी सेवाओं को हम कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करते हैं. वहीं भाजपा नगर मंडल और युवा मोर्चा द्वारा पक्षियों के पानी के लिए परिंडे भी बांधे गए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संकट में नुकसान पहुंचाने की ताक में साइबर अपराधी, रहें सावधान

किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष पालीवाल का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन के विस्तार में मंडल की सबसे बड़ी भूमिका रहती है. सुभाष पालीवाल पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. उनके नेतृत्व में नगर मंडल पार्टी की पहुंच व्यापक बनाएंगे.

राजसमंद. विधायक किरण माहेश्वरी ने बुधवार को कमला नेहरू अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को कोरोना संकट के दौरान कोरोना वारियर्स की भूमिका अदा करने को लेकर सम्मान किया. माहेश्वरी ने शहर के कमला नेहरु चिकित्सालय पहुंचकर पहले अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया. बाद में उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मचारियों का शॉल और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया.

किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है. कोरोना योद्धाओं का संघर्ष अभी चल रहा है. उनकी सेवाओं को हम कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करते हैं. वहीं भाजपा नगर मंडल और युवा मोर्चा द्वारा पक्षियों के पानी के लिए परिंडे भी बांधे गए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संकट में नुकसान पहुंचाने की ताक में साइबर अपराधी, रहें सावधान

किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष पालीवाल का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन के विस्तार में मंडल की सबसे बड़ी भूमिका रहती है. सुभाष पालीवाल पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. उनके नेतृत्व में नगर मंडल पार्टी की पहुंच व्यापक बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.