करौली. जिले में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट के चलते रोडवेज बसों के पहिऐ थम गए हैं. हिण्डौन आगार से संचालित होने वाली करीब 70 बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में रोडवेज बसों के बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने रविवार से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव से आंदोलन की चेतावनी दी थी. साथ ही प्रदेशभर में चक्काजाम का भी ऐलान किया हुआ है. जिसके मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया है. जिला मुख्यालय पर रविवार सुबह से ही रोडवेज प्रशासन ने बसों का विभिन्न मार्गों पर संचालन रोक दिया. विशेष रूप से करौली से हिण्डौन सिटी, जयपुर, अलवर, बयाना, धौलपुर, भरतपुर और दिल्ली मार्गों पर सुबह से ही रोडवेज बसों का संचालन बंद है. वही कुछ बसों को करौली के केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड पर खड़ा किया गया है. जबकि, अन्य सभी बसें हिण्डौन सिटी के रोडवेज आगार में खड़ी की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला
हिण्डौन रोडवेज डिपो के प्रबंधक संचालन यातायात भाईराम गुर्जर ने बताया कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर एहतियात बतौर रोडवेज डिपो से संचालित करीब 70 बसों का संचालन रोक दिया गया है. अब अगले निर्णय तक करौली हिण्डौन सिटी से जयपुर, अलवर, बयाना, भरतपुर और दिल्ली मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा.