ETV Bharat / state

राजस्थान वीरों की भूमि, इसको प्रमाण की आवश्यकता नहीं: नितिन गडकरी

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:50 PM IST

राजसमंद में डिजिटल रूप से राजस्थान जन संवाद रैली का आयोजन हुआ. इस दौरान सांसद दीया कुमारी सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली में भाग लिया.

rajsamand news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  jan samvad rally,  राजसमंद जन संवाद रैली,  सांसद दीया कुमारी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
वर्चुअल रैली

राजसमंद. भाजपा की तीसरी वर्चुअल रैली को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया. गडकरी ने कहा कि हमने अनेक प्राकृतिक और अप्राकृतिक विपदाओं का सामना किया है. उसी तरह से इस कोरोना विपदा से भी पार पा लेंगे.

राजस्थान जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, इसके इतिहास की जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है. यहां के पूर्वजों ने इस देश के लिए अपने जान की आहुतियां दी है. छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप हमारे आदर्श हैं.

पढ़ेंः बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर मोदी के मंत्री ने CM गहलोत को घेरा, कहा- सरकार VAT करे कम

गडकरी ने कहा कि हमने अनेक प्राकृतिक और अप्राकृतिक विपदाओं का सामना किया है. उसी तरह से इस कोरोना विपदा से भी पार पा लेंगे. देश की जनता कोरोना जैसे संकट से जूझ रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर इस संकट से सामना करते हुए उबर जाएंगे, लेकिन हमें मान्य सामाजिक मापदंडों का पूरा पालन करते हुए घर से निकलना है.

rajsamand news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  jan samvad rally,  राजसमंद जन संवाद रैली,  सांसद दीया कुमारी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया

गडकरी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

गडकरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस दशकों में नहीं कर पाई वो काम मोदी सरकार ने कुछ ही वर्षों में पूरा कर दिया. जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाना एक संकल्प था और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को हमने पूरा किया है. उनकी एक देश में दो प्रधान, दो निशान और दो विधान नहीं होने की बात को हमने सच कर दिखाया.

गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के पास शहीद के परिवार से मिलने का समय नहीं है, लेकिन आतंकवादियों के परिवार से मिलने का समय है. यह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हम विस्तारवादी नहीं है, लेकिन जो हमारी तरफ आंख उठा कर देखेगा उसको करारा जवाब दिया जाएगा. गडकरी ने कहा कि हमने विकास के काम में कोई कसर नहीं रखी है. कश्मीर में अभी सिर्फ सड़क निर्माण के 60 हजार करोड़ के काम शुरू किए हैं. शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देंगे.

पढ़ेंः गहलोत के मंत्री ने जयपुराइट्स से की चीनी सामान ना खरीदने की अपील

कई योजनाओं की दी जानकारी

रैली के दौरान गडकरी ने राजस्थान के लिए सड़क, बिजली और पानी की शुरू होने वाली अनेक योजनाओं की जानकारी भी दी. इससे पूर्व रैली की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता आपको सुनने के लिए आतुर हैं.

पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर से निकल कर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई. यही भाजपा की पहचान है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल हुई है, चाहे वो गरीब के घर भोजन पहुंचाने का हो या अपराध पर अंकुश लगाने का.

पढ़ेंः CBI ने आनंदपाल सिंह की बेटी, वकील सहित समाज के 24 नेताओं को माना दोषी

दोपहर 4.15 बजे नाथद्वारा के एक निजी परिसर में वर्चुअल रैली में सम्मिलित हुई सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रैली में भाग लिया. इस दौरान सांसद ने कहा कि वर्चुअल रैली में केंद्रीय मंत्री और अन्य नेताओं की ओर से जन जन तक पहुंचने के आह्वान को हमें मुस्तैदी से पूरा करना है.

वर्चुअल रैली को संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी संबोधित किया. वर्चुअल रैली में मेवाड़ी वेशभूषा पहने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

वर्चुअल रैली में श्रीनाथ जी के छवि चित्र के साथ 10 गुना 8 की स्क्रीन लगाई गई. रैली के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान की शपथ ली गई. इस दौरान जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

राजसमंद. भाजपा की तीसरी वर्चुअल रैली को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया. गडकरी ने कहा कि हमने अनेक प्राकृतिक और अप्राकृतिक विपदाओं का सामना किया है. उसी तरह से इस कोरोना विपदा से भी पार पा लेंगे.

राजस्थान जन संवाद रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, इसके इतिहास की जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है. यहां के पूर्वजों ने इस देश के लिए अपने जान की आहुतियां दी है. छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप हमारे आदर्श हैं.

पढ़ेंः बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर मोदी के मंत्री ने CM गहलोत को घेरा, कहा- सरकार VAT करे कम

गडकरी ने कहा कि हमने अनेक प्राकृतिक और अप्राकृतिक विपदाओं का सामना किया है. उसी तरह से इस कोरोना विपदा से भी पार पा लेंगे. देश की जनता कोरोना जैसे संकट से जूझ रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर इस संकट से सामना करते हुए उबर जाएंगे, लेकिन हमें मान्य सामाजिक मापदंडों का पूरा पालन करते हुए घर से निकलना है.

rajsamand news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  jan samvad rally,  राजसमंद जन संवाद रैली,  सांसद दीया कुमारी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया

गडकरी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

गडकरी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस दशकों में नहीं कर पाई वो काम मोदी सरकार ने कुछ ही वर्षों में पूरा कर दिया. जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाना एक संकल्प था और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को हमने पूरा किया है. उनकी एक देश में दो प्रधान, दो निशान और दो विधान नहीं होने की बात को हमने सच कर दिखाया.

गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के पास शहीद के परिवार से मिलने का समय नहीं है, लेकिन आतंकवादियों के परिवार से मिलने का समय है. यह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हम विस्तारवादी नहीं है, लेकिन जो हमारी तरफ आंख उठा कर देखेगा उसको करारा जवाब दिया जाएगा. गडकरी ने कहा कि हमने विकास के काम में कोई कसर नहीं रखी है. कश्मीर में अभी सिर्फ सड़क निर्माण के 60 हजार करोड़ के काम शुरू किए हैं. शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देंगे.

पढ़ेंः गहलोत के मंत्री ने जयपुराइट्स से की चीनी सामान ना खरीदने की अपील

कई योजनाओं की दी जानकारी

रैली के दौरान गडकरी ने राजस्थान के लिए सड़क, बिजली और पानी की शुरू होने वाली अनेक योजनाओं की जानकारी भी दी. इससे पूर्व रैली की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता आपको सुनने के लिए आतुर हैं.

पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर से निकल कर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई. यही भाजपा की पहचान है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विफल हुई है, चाहे वो गरीब के घर भोजन पहुंचाने का हो या अपराध पर अंकुश लगाने का.

पढ़ेंः CBI ने आनंदपाल सिंह की बेटी, वकील सहित समाज के 24 नेताओं को माना दोषी

दोपहर 4.15 बजे नाथद्वारा के एक निजी परिसर में वर्चुअल रैली में सम्मिलित हुई सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रैली में भाग लिया. इस दौरान सांसद ने कहा कि वर्चुअल रैली में केंद्रीय मंत्री और अन्य नेताओं की ओर से जन जन तक पहुंचने के आह्वान को हमें मुस्तैदी से पूरा करना है.

वर्चुअल रैली को संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी संबोधित किया. वर्चुअल रैली में मेवाड़ी वेशभूषा पहने जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

वर्चुअल रैली में श्रीनाथ जी के छवि चित्र के साथ 10 गुना 8 की स्क्रीन लगाई गई. रैली के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान की शपथ ली गई. इस दौरान जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.