राजसमंद. जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में लगातार पानी की आवक जारी है. वर्तमान में झील में 13 फीट पानी है. जिसकी भराव क्षमता 30 फीट पिछले सप्ताह हुई. झमाझम बारिश के बाद जहां झील में पानी की आवक लगातार बनी हुई है.
वहीं रेलमगरा के माता खेड़ा जलाशय में 12.25 फिट पानी है. जिसकी भराव क्षमता 21 फीट है. वहीं आमेट के मनोहर सागर जलाशय में 9.25 फिट पानी है. जिसकी बरार क्षमता 11 फीट है. वहीं देवगढ़ के कुंडली में वर्तमान में 16 फीट पानी है. जिसकी भराव क्षमता भी 16 फिट जो पिछले दिनों छलक उठा था.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: राम भरोसे चल रहे हैं कई सरकारी दफ्तर, सालों से रिक्त पड़े हैं पद
इसके अलावा नाथद्वारा के नंदसमंद बांध में 32 फीट पानी है. जिसकी भराव क्षमता भी 32 है. वहीं नाथद्वारा के ही चिकलवास में 52.30 फिट पानी है. जिसकी भराव क्षमता भी 64 फिट है.
बता दें कि भीम के भोपाल सागर में वर्तमान में 19 फीट पानी है. जिसकी भराव क्षमता भी 19 फीट है. इसके अलावा भीम के बड़ा तालाब में वर्तमान में 6.50 फिट पानी है. जिसकी भराव क्षमता 8.50 फिट है. वहीं नाथद्वारा के बागेरी नाका में वर्तमान में 32.8 फिट पानी है. अब देखना होगा कि कि आने वाले दिनों में राजसमंद झील में पानी की आवक और कितनी होती है. क्योंकि यह राजसमंद के लाइफ लाइन कही जाती है.